अब खुद से नहीं बल्कि चुनाव से चुना जायेगा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष, करोड़ो सदस्य करेंगे वोट, जानिए कब और कैसे

  1. Home
  2. Politics

अब खुद से नहीं बल्कि चुनाव से चुना जायेगा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष, करोड़ो सदस्य करेंगे वोट, जानिए कब और कैसे

अब खुद से नहीं बल्कि चुनाव से चुना जायेगा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष, करोड़ो सदस्य करेंगे वोट, जानिए कब और कैसे


 Congress : कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव और 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में वह अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर पिछले दिनों कांग्रेस हाईकमान की बैठक में प्रशांत किशोर ने एक प्रस्तुतिकरण भी दिया था. इसको कांग्रेस ने मान लिया है और प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सदस्यता अभियान पूरा  

प्रस्तुतिकरण में कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की नियुक्ति सर्वसम्मति से चुनाव के जरिए होनी चाहिए. अब कांग्रेस प्रशांत किशोर के सुधार प्रस्ताव पर विचार कर रही है. पार्टी संगठनात्मक चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए 6 करोड़ से अधिक कांग्रेस सदस्यों ने नामांकन कराया है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी ने सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है. 

डिजिटल माध्यम से 2.6 करोड़ नॉमिनेशन

उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लगभग 2.6 करोड़ सदस्यों का नामांकन किया गया. बाकी का नामांकन ऑफलाइन किया गया. कुल संख्या को कुछ और दिनों में अंतिम रूप दिया जाएगा. बता दें 15 अप्रैल तक जिन सदस्यों का नामांकन हुआ है, वे संगठन के चुनाव में हिस्सा लेने के हकदार होंगे. मिस्त्री ने कहा कि पार्टी के चुनाव प्राथमिक स्तर से शुरू होंगे और फिर बूथ समिति चुनाव, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर के चुनाव होंगे.

रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने देश भर में 756 जिला रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं. हम कांग्रेस कार्य समिति द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार चल रहे हैं. सितंबर 2022 तक पार्टी को नया निर्वाचित अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं |  2019 में चुनावी हार के बाद राहुल ने जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. तब कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया था. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National