BJP समर्थको को TMC विधायक ने दी धमकी, वोट देने नहीं जाएं वरना ... जानिए इसकी वजह

  1. Home
  2. Politics

BJP समर्थको को TMC विधायक ने दी धमकी, वोट देने नहीं जाएं वरना ... जानिए इसकी वजह

BJP समर्थको को TMC विधायक ने दी धमकी, वोट देने नहीं जाएं वरना ... जानिए इसकी वजह


आसनसोल: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बीजेपी के समर्थकों को धमकी दी है कि वोट डालने के लिए घर से बाहर नहीं निकलें. अगर ऐसा किया तो आगे फिर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. वो खुद देख लें कि उन्हें कहां रहना है.

बीजेपी समर्थकों को TMC विधायक की धमकी

पश्चिम बंगाल के पांडवेश्वर से टीएमसी के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी के समर्थकों को धमकी देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि आपको उन्हें बताना होगा, अगर आप बाहर निकले तो हमें पता चल जाएगा कि आपने बीजेपी को वोट दिया है. चुनाव के बाद, आप अपने जोखिम पर होंगे. लेकिन अगर आप मतदान करने के लिए बाहर नहीं निकलते हैं, तो हम मानेंगे कि आप हमारा समर्थन कर रहे हैं, आप शांति से रह सकते हैं, अपना बिजनेस जारी रख सकते हैं, हम आपके साथ हैं.

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

वहीं बीजेपी ने टीएमसी विधायक की इस धमकी की कड़े शब्दों में निंदा की है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज टीवी चैनल एक वीडियो चला रहे हैं, जिसमें एक टीएमसी विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुई बदले की राजनीति की बात कर रहे हैं. उनकी जो भाषा है, वो टीएमसी का मूल विचार है. चुनाव आयोग को मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

सीबीआई को सौंपा जा चुका है बीरभूम का मामला

 कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीरभूम के पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा है क्योंकि हाई कोर्ट को भी लगता है कि बंगाल में इंसाफ हो नहीं रहा है. बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा है और उसे सुलगाने का काम टीएमसी के कार्यकर्ता कर रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बीरभूम में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, तब बीजेपी ने देश के सामने सच्चाई को रखा था. तब भी हमने कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है

Around The Web

Uttar Pradesh

National