यमुनानगर : रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, दिया करारा जवाब

  1. Home
  2. Politics

यमुनानगर : रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, दिया करारा जवाब

yamunanagar


यमुनानगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांव जहां-जहां पड़े वहां बंटाधार हो रहा है। राजनाथ ने अपील करते हुए कहा कि हरियाणा को आगे बढ़ाने और तरक्की के लिए बीजेपी सरकार लानी ज़रुरी है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेसी इतना झूठ बोलते हैं कि जम्मू कश्मीर के चुनाव में शगूफा छोड़ रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनाने पर धारा-370 को फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र की ओर से हटाई गई धारा-370 को राज्य सरकार आखिर कैसे बहाल करने का दावा कर रही है।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमुनानगर की बिलासपुर के निजी पैलेस में सैथर से भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है।
राजनाथ ने अग्निवीर योजना को लेकर विपक्षी पार्टियों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर के जवानों के नाम पर जनता को बरगलाया जा रहा है, जबकि 25 फीसदी जवान सेना में और बाकी को नौकरी की गारंटी भी दी जा रही है। हरियाणा में भी 100 फीसदी नौकरी देने का काम किया जाएगा। जबकि बाहरी देशों में 3-4 साल की ही सेना में सेवाएं दी जाती हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को लायन और टाइगर बताती है उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी जनता के सेवक बनाकर जनता की सेवा करने का काम करते हैं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की बात कह कर कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। लेकिन पूरे प्रदेश के हालात खराब कर दिए। हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरियां दी गई और बीजेपी के घोषणा पत्र के सभी काम पूरे करके दिखाए हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National