हरियाणा : अमित शाह ने राहुल पर कसा तंज , बोले- राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

  1. Home
  2. Politics

हरियाणा : अमित शाह ने राहुल पर कसा तंज , बोले- राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन

bjp


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के बादशाहपुर और महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में रैली को संबोधित किया। अब करनाल में वह सभा करेंगे। उन्होंने बादशाहपुर में कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा को आप जानते हैं या नहीं? वह झूठ बोलने की मशीन हैं।
शाह ने कहा, 'उनका कहना है कि सरकार अग्निवीर योजना इसलिए लेकर आई क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती। उन्हें नहीं पता कि अग्निवीर योजना हमारी सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है।
हरियाणा के युवाओं को सेना में भेजने में संकोच न करें। इसका कारण भी मैं आपको बताता हूं। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार प्रत्येक अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देगी। मैं वादा करता हूं कि आने वाले 5 साल बाद कोई अग्निवीर ऐसा नहीं होगा जिसके पास पेंशन वाली नौकरी न हो।
शाह ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां की माताओं ने अपने जवानों को सेना में भेजा है। हरियाणा वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि PM मोदी 2014 में जब सत्ता में आए, तो उन्होंने अपना चुनाव अभियान हरियाणा से शुरू किया। उन्होंने (मोदी) वादा किया था कि हम वन रैंक वन पेंशन को पूरा करेंगे, लेकिन 40 साल तक कांग्रेस सरकार इसे टालती रही।
शाद ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन-सोनिया गांधी ने सैनिकों की इस मांग को नहीं सुना।आपने जैसे ही मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने तुरंत सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा कर दिया। आज मैं आपको बताता हूं कि PM मोदी ने वन रैंक वन पेंशन का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया है। जल्द ही नए वेतन के साथ पेंशन भी मिलेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National