हरियाणा : बिहार के CM अचानक बेटे संग पहुंचे रेवाड़ी; वजह जान हर कोई हैरान

  1. Home
  2. Politics

हरियाणा : बिहार के CM अचानक बेटे संग पहुंचे रेवाड़ी; वजह जान हर कोई हैरान

haryana


बिहार की सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के बेटे की शादी में शिरकत की. पटना से नीतीश कुमार यहां पहुंचे और शादी समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान नीतीशे के बेटे भी उनके साथ मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान पिता और बेटे की साथ की फोटो और वीडियो सामने नहीं आई है.
 रेवाड़ी के भूरथल गाँव में नीतीश कुमार के पीएसओ परमीर के बेटे का लग्न समारोह था. इसी कार्यक्रम में नीतीश ने भी शिरकत की. गाँव के पंचायत घर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने PSO विक्रम परवीर के परिवार को बधाई और साथ ही बेटे को भी अपना आशीर्वाद दिया. उधर, नीतीश कुमार से पहले उनके बेटे निशांत कुमार समारोह में पहुंच गए थे. मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत अच्छे है और आज वे और उनके पिता जी यहां कार्यक्रम में आए थे. सभी ने आदर सत्कार किया और हम उनके आभारी है. निशांत ने कहा कि वह पहली बार पिता के साथ हरियाणा आए हैं. यह दहेज मुक्त शादी हुई है.
नीतीश कुमार के समारोह में पहुंचने पर पीएसओ परमवीर के बेटों ने उनकों पैर छुकर आशीर्वाद लिया. पीएसओ की मां ने भी नीतीश कुमार का अभिवादन किया और सीएम ने पूरे परिवार के साथ फोटो भी खींचवाई. गौरतलब है कि नीतीश कुमार साल 2008 में भी निजी कार्यक्रम में  रेवाड़ी  आए थे.
 पहली बार किसी सावर्जनिक कार्यक्रम में नीतीश कुमार का बेटा भी नजर आया है. निशांत कुमार ने पिता की तरह इंजीनियरिंग पढ़ाई की है और बीआईटी मेसरा से डिग्री हासिल की है. हाल ही में बेटे निशांत के भी राजनीति में आने की अटकलें लगनी शुरू हुईं. हालांकि, अब तक खुद नीतीश और निशांत की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National