हरियाणा : जेजेपी और कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी कैंडिडेट कुलदीप बिश्नोई , वायरल वीडियो पर विवाद
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का दौर चरम सीमा पर है ऐसे सभी दलों और नेताओ ने चुनाव में अपनी जान लगा दी है। चुनावी दौर में पक्ष-विपक्ष पर तंज लाजमी है। आए दिन कोई न कोई कैंडिडेट चर्चित विवादों में आ ही जाता है।
ऐसे ही हरियाणा में BJP नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह गले में माला डलवाकर फोटो खिंचवा रहे हैं लेकिन सामने की सारी कुर्सियां खाली पड़ी हैं।
इस पर JJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि"जिंदगी भर तड़पते रहे ये एक कुर्सी के प्यार में, अब कुर्सियां ही कुर्सियां हैं इनके इंतजार में।"
इस वीडियो पर तंज कसने में हरियाणा कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। उन्होंने इसे चुनाव के रिजल्ट से जोड़ते हुए लिखा है कि 'भव्य' स्वागत, आदमपुर के रुझान, दिख रहा हरियाणा का परिणाम।
कुलदीप बिश्नोई को लेकर वायरल हुआ वीडियो 9 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि करीब 9-10 लोग कुलदीप बिश्नोई का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान सामने रखी सभी कुर्सियां खाली पड़ी हैं। यह कोई सड़क के किनारे की जगह है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह वीडियो कब और कहां का है?
कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव जीता था। भाजपा ने उन्हें फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है। इस सीट पर 56 साल से भजनलाल परिवार का ही कब्जा है। साल 1968 में भजनलाल यहां से पहला चुनाव जीते थे, तब से लेकर अब तक कोई भी आदमपुर के किले को भेद नहीं पाया है।