यौन शोषण मामले में दिल्ली कोर्ट में हाज़िर हुए बृजभूषण सिंह

  1. Home
  2. Politics

यौन शोषण मामले में दिल्ली कोर्ट में हाज़िर हुए बृजभूषण सिंह

यौन शोषण मामले में कोर्ट में हाज़िर हुए बृजभूषण सिंह 


 कैसरगंज से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण केस के मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।दरअसल बृजभूषण शरण सिंह पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है|महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354-A और 354D और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत आरोप लगाए हैं|18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत 30 से ज्यादा रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था| पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन काफी दिनों तक चला| तत्कालीन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से कई दौर की बात की थी और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया था| जिसके बाद सरकार ने आरोपों की जांच के लिए कमिटी बनाई थी| इस कमिटी में पीटी ऊषा भी शामिल थीं| हालांकि, कमिटी जांच रिपोर्ट पब्लिक नहीं की गई थी| 

 कोर्ट ने महिला पहलवानों को बयान दर्ज करवाने के दिए 2 विकल्प 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महिला पहलवानों को बयान दर्ज करवाने के 2 विकल्प दिए। इसमें कहा कि अगर वह कोर्ट रूम में गवाही देने में सहज हैं तो इसकी खुली सुनवाई करेंगे। अगर वे सहज नहीं हैं तो फिर उन्हें 'कमजोर गवाह' मानकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। फैसला पहलवानों पर निर्भर करता है। इसके बाद कोर्ट ने पहलवानों की सहमति पर कहा कि उनकी गवाही जज के सामने होगी। इसमें बृजभूषण के वकील भी शामिल नहीं होंगे। यह बयान कोर्ट रूम के साथ वाले कमरे में होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National