वेस्ट बंगाल: बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बंगाल बंद का हुआ ऐलान

  1. Home
  2. Politics

वेस्ट बंगाल: बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बंगाल बंद का हुआ ऐलान

बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बंगाल बंद का हुआ ऐलान

K9Media 


कोलकाता के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है| इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं| इस विरोध प्रदर्शन को 'नबन्ना अभियान' नाम दिया गया है| बंगाल में आज ट्रिपल टेंशन का दिन है, एक तरफ बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है| बता दें यह बंद बुधवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा| इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है, लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा| सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा| वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल है| 

 बता दें कि बीजेपी की ओर से बुलाए गए 12 घंटे के बंद का असर हावड़ा ब्रिज पर कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है| अन्य दिनों की तरह आज भी सुबह गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली है| वहीं बात करें अगर बाजार की तो बाजार हाट भी खुला हुआ है, आने वाले समय में देखना ये होगा कि क्या समय बढ़ने के साथ-साथ बीजेपी समर्थक जब रास्ते पर उतरते हैं तो बंद का कितना असर देखने को मिलता है| विरोध के चलते  कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है| ये दोनों विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे| बंगाल पुलिस ने अलग-अलग जगह से इन विधायकों: मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है| उत्तर 24 परगना के बनगांव रेलवे स्टेशन पर बीजेपी सांसद अशोक कीर्तनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी| कोलकाता पुलिस ने छात्र नेता और नबन्ना आंदोलन के आयोजक सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार कर लिया है| बताया जा रहा है कि लाहिड़ी पश्चिम बंगाल में छात्र संगठनों से जुड़े हैं। सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना रैली से पहले कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में नेता से मुलाकात की।

 बता दें सुकांत मजूमदार ने नबन्ना अभियान विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की रिहाई की मांग की है। उन्होंने इस बारे में राज्यपाल को पत्र लिखा, मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी की तानाशाही सरकार के विरोध में यह बंद जरूरी था| उनका कहना है कि इस मामले में ममता सरकार जनता की न्याय की मांग को नजरअंदाज कर रही है| बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहनने पर मजबूर कर दिया है, ड्राइवरों का कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं| बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने गरिहाट के लोगों से बंगालबंद का समर्थन करने की अपील की है| बीजेपी के एक नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस, असामाजिक तत्वों और राजनेताओं के बीच गहरा संबंध है। यहाँ बलात्कारी पुलिस की गाड़ी में सवार है, दुख की बात तो यह है कि जहाँ मुख्य्मंत्री एक महिला है, वहाँ की महिलाएँ ही सुरक्षित नहीं हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है| उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि आज हिटलर के बाद अगर कोई तानाशाह है तो वह ममता बनर्जी है।

बंगाल के भाटपाड़ा में स्थानीय बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर गोली चलाई गई है| बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी के बदमाशों ने बीजेपी नेता की कार पर फायरिंग की है , वहीं कार के ड्राइवर को गोली मार दी गई है| ममता बनर्जी और टीएमसी बीजेपी को सड़कों से हटाने की कोशिश कर रही हैं।अधिकारी का कहना है कि बंगाल बंद सफल हो रहा है और बंगाल के लोगों ने इसका तहे दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और टीएमसी का जहरीला कॉकटेल अब बीजेपी को डरा नहीं सकता है| 

बंगाल के नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है| टीएमसी समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला कर दिया, बनगांव और दक्षिण बारासात में ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं।उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल बंद के खिलाफ जनहित याचिका खारिज कर दी है| बीजेपी ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच बंद को बुलाया, पार्टी 27 अगस्त को कोलकाता में छात्र प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाने और हिरासत में लेने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National