हरियाणा : फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगो को दी धमकी, बोले- घोषणा पत्र पर ज्यादा बोले तो
हरियाणा के फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने लोगों को धमकी दी है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कह रहे हैं कि 'यह हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी, चुपचाप रहो' शांति से सुनो'। इतना कहने के बाद सिंगला भी मुस्कुराते हैं।
भाषण के दौरान शोर के कारण वह चिढ़ गए और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने इससे पहले नौकरियों को लेकर खुले मंच से विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई 50 नौकरियां लेकर आएगा तो वह हुड्डा साहब से 100 नौकरियां दिलवाएंगे।
सिंगला का एक और बयान
फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला ने कहा कि ''कितने नौजवानों को नौकरी दूंगा विधानसभा से, ये आप सोच नहीं सकते। हरियाणा की नौकरी की जो लिस्ट जाएगी, किसी के 50 लोग जाएंगे तो लखन सिंगला के 100 जाएंगे। ''