चिरंजीव राव के ऐलान से भड़के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया
k9 media
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है| एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कार्यवाहक दीपक बाबरिया ने सूची से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस सांसद चिरंजीव राव की उम्मीदवारी की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलटवार किया| दीपक बाबरिया ने कहा, ''कई उम्मीदवार अति आत्मविश्वास में हैं।'' कई उम्मीदवार उम्रदराज हैं लेकिन पार्टी के नियमों को नहीं जानते। जब टिकट वितरण की बात आती है तो पार्टी विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है। जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में उतारने के लिए केवल सर्वे ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू के बाद उनकी हर तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा। राज्य में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है| हमारी यात्रा और टिकट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने से डरकर बीजेपी ने एक महीने पहले ही चुनाव की घोषणा कर दी| हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार में उतरेंगे और विजयी उम्मीदवार चुनाव में उतरकर सरकार बनाएंगे|
चिरंजीव राव ने क्या कहा...
दो दिन पहले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रेवाड़ी स्थित अपने आवास पर चुनाव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी| बैठक में कैप्टन के अलावा उनके बेटे रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद थे। कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि चिरंजीव राव 9 सितंबर को रेवाड़ी से नामांकन दाखिल करेंगे| जबकि, कांग्रेस ने अभी तक किसी का टिकट फाइनल नहीं किया है| कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि चुनाव जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। सरकार बनी तो वह खुद डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार होंगे| हर किसी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, और ऐसे ही ये मेरी महत्वाकांक्षा हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है| 2019 के चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद, रेवाड़ी के लोगों ने उनकी जीत सुनिश्चित की। उस समय 75 पार का नारा बीजेपी का था, लेकिन इस बार जनता ने ही कांग्रेस के पक्ष में 75 पार का नारा लगा दिया|
हुड्डा ने कहा 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे
पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बादली में ब्राह्मण समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर सरकार बनी तो उप मुख्यमंत्री ब्राह्मण समुदाय से बनाया जाएगा| इसके बाद मतभेद बढ़ने पर हुडा ने कहा कि कांग्रेस में चार डिप्टी सीएम नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह फॉर्मूला पार्टी से अप्रूव है। इनमें ब्राह्मण, दलित, ओबीसी और सामान्य वर्ग में से डिप्टी सीएम बनाये जायेंगे| हालांकि, हुड्डा के बयान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने खारिज कर दिया|