दीपेंद्र हुड्‌डा ने बुढ़ापा पेंशन पर सरकार को घेरा: बोले- नवंबर 2024 में कांग्रेस देगी 6000 पेंशन, भाजपा-जजपा गठबंधन ने की वादाखिलाफी

  1. Home
  2. Politics

दीपेंद्र हुड्‌डा ने बुढ़ापा पेंशन पर सरकार को घेरा: बोले- नवंबर 2024 में कांग्रेस देगी 6000 पेंशन, भाजपा-जजपा गठबंधन ने की वादाखिलाफी

depender hooda

दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि 2019 में बुढ़ापा पेंशन 5100 होनी थी


हरियाणा कांग्रेस के नेता एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा व जजपा गठबंधन के बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के दावे पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा का जब गठबंधन हुआ था, उस समय पेंशन बढ़ोतरी व युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण देने के वादे को आधार बताया था। लोगों के साथ ठगी हुई है। साथ ही दीपेंद्र हुड्‌डा ने दावा किया कि 1 नवंबर 2024 को कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को 6 हजार रुपए प्रति माह बुढ़ापा पेंशन देगी।

MP दीपेंद्र हुड्‌डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर की। जिसमें दीपेंद्र ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर समझौता हुआ, जिसमें एक तरफ सीएम मनोहर लाल व दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला थे। 2019 में समर्थन घोषित करके गठबंधन की सरकार का जन्म हुआ था। उसमें कहा कि भाजपा से समझौता हो गया है कि प्राइवेट सेक्टर में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी की गारंटी दी जाएगी। जो अभी तक लागू नहीं हुआ।

कांग्रेस ने 5100 बुढ़ापा पेंशन का दिया था भरोसा

इस मुलाकात में 5100 बुढ़ापा पेंशन देने को लेकर समझौता होने का दावा किया गया था। कांग्रेस कहती थी कि वह दोनों मांगों को पूरा कर रही है और आप हमारे साथ आ जाएं। क्योंकि ये कांग्रेस के घोषणापत्र में ही था। लेकिन वे डबल इंजन की सरकार बनाने को राजी हो गए। आज डबल इंजन से सरकार को लूटने का काम हुआ और जनता से वायदा खिलाफी का काम किया है।

अगली एक नवंबर को कांग्रेस देगी 6 हजार बुढ़ापा पेंशन
दीपेंद्र ने कहा कि 5100 रुपए हर महीने बुढ़ापा पेंशन वर्ष 2019 से मिलनी थी, लेकिन अब तो ये 2024 में भी नहीं मिलने वाली। दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि एक जनवरी से 3 हजार रुपए पेंशन देने की घोषणा की है। जो इस सरकार की आखिरी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। इसके बाद तो अगली एक नवंबर से कांग्रेस पार्टी 6 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन शुरू करने का काम करेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश के बड़े बुजुर्गों के साथ जो अपमान हुआ है, उसका बदला जनता वोट की चोट से लेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National