Lok Sabha Election 2024: बस कुछ घंटे और…चुनाव की तारीखों का हो जाएगा ऐलान
k9media.live
Lok Sabha Election Dates: चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे.
बीजेपी की वो हारी हुई सीटें जहां पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को टिकट दिया है. जौनपुर से कृपा शंकर सिंह को टिकट दिया है. नीलम सोनकर को लालगंज से उम्मीदवार बनाया है. ओम कुमार को नगीना से टिकट दिया गया है वहीं संभल से परमेश्वर सैनी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही श्रावस्ती से साकेत मिश्रा चुनावी मैदान में उतरेंगे.
आज का दिन बेहद खास, तारीखों के ऐलान से पहले बोले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 3 बजे देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
बीजेपी की हारी हुई सीटों पर अघोषित प्रत्याशी
2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली, सहारनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, गाजीपुर में हार मिली थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिलहाल पार्टी ने इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.
यूपी में बीजेपी के सहयोगियों को मिली ये सीटें
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को 5 सीटें दी हैं. अपना को सोनभद्र और रॉबर्ट्सगंज सीट दी गई है. वहीं आरएलडी को बिजनौर और बागपत सीट मिली है. इसके अलावा सुभासपा को घोसी सीट दी गई है.
इन सीटों पर यूपी में बीजेपी ने अभी नहीं उतारे प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पीलीभीत, सुल्तानपुर, कैसरगंज, कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बहराइच, बलिया, बरेली, भदोही, देवरिया, रायबरेली, सहारनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, कौशाम्बी, गाज़ीपुर, मछलीशहर, फूलपुर, फिरोजाबाद
यूपी में इन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
समाजवादी पार्टी ने अब तक 30 सीटें घोषित कर दी हैं. जबकि सपा खुद 63 सीटों पर लड़ेगी. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन पार्टी ने अबतक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, बनारस, अमरोहा, झांसी, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया इन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
यूपी में बीजेपी ने सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अब तक 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को 5 सीटें दी हैं. जिनमें आरएलडी को 2 सीट, अपना दल को 2 सीट, सुभासपा को 1 सीट दी है. वहीं निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे .
यूपी में कौन सा दल किसके साथ मिलकर लड़ रहा चुनाव
उत्तर प्रदेश में एनडीए में बीजेपी, आरएलडी, अपना दल, सुभासपा, निषाद पार्टी पार्टी शामिल है. जबकि इंडिया अलायंस में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल है, इसके अलावा बीएसपी और अन्य दल भी चुनाव लड़ेंगे. बीएसपी ने अकेले की चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिला था
2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 14.61 करोड़ मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 59.21% वोट पड़े थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी को 49.56%, समाजवादी पार्टी को 17.96%, बहुजन समाजपार्टी को 19.26% और कांग्रेस को 6.31% वोट मिले थे. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं. जिनमें 18 मंडल हैं.
उत्तर प्रदेश में इतने मतदाता करेंगे वोटिंग
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. कुल वोटर्स 15.29 करोड़ हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.14 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 7.15 करोड़ है.
आज चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. मतदान 6 से 7 चरणों में हो सकता है. 18 से 20 अप्रैल के बीच पहले चरण की वोटिंग हो सकती है. मई के आखिरी हफ्ते में नतीजे संभव हैं.
2019 में 10 मार्च को हुआ था तारीखों का एलान
साल 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को हुआ था. तब देश में सात चरणों में मतदान हुआ था. 11 अप्रैल को पहले दौर का मतदान हुआ जबकि, 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग हुई थी. 23 मई को नतीजे आए थे.
16 जून को खत्म हो रहा है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. इससे पहले 18वीं लोकसभा का गठन किया जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि देश में 6-7 चरणों में मतदान हो सकता है.
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं घोषित
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया जाएगा. चुनाव आयोग (ECI) दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा करेगा. लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी