सीसामऊ का हर मतदाता अयोध्या का बदला लेगा- रवि किशन

  1. Home
  2. Politics

सीसामऊ का हर मतदाता अयोध्या का बदला लेगा- रवि किशन

up


रोड शो करने पहुंचे रवि किशन ने कहा कि अयोध्या की हार से हिंदू सबक ले चुका है अब हम एकजुट हैं और जातियों में नहीं बटेंगे। इस बार चूकना नहीं है अयोध्या के बाद हम जो अपमानित हुए हैं उसकी हार का बदला लेने का वक्त आ गया है। बोले कि आप लोग साथ दें तो क्या हम सुरेश को जीत की माला पहना दें। लोगों ने जोरदार हुंकार भरी तो बोले, यहां के विधायक के बारे में सबको पता है।
वह इस समय कहां हैं सब जानते हैं। वह केवल एक वर्ग का साथ देते थे। हिंदुओं की कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। थाने से लेकर कार्यालय तक सब परेशान थे। क्रीम कलर का कुर्ता पहने, काला चश्मा लगाए सांसद रवि किशन बिहारी अंदाज में भगवा गमछा गले में डालें हैं। उन्होंने भोजपुरी समाज को जोड़ने के लिए भोजपुरी अंदाज में भी भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National