Good News: कांग्रेस नेता दिलबाग संडील के बेटे की शादी बनी चर्चा का विषय, पढ़िए पूरी खबर
कांग्रेस नेता दिलबाग संडील के बेटे की शादी बनी चर्चा का विषय, पढ़िए पूरी
Good News: कांग्रेस नेता दिलबाग संडील के बेटे सुखचैन संडील की शादी उचाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बिजनेस मैन के साथ-साथ 95 एकड़ जमीन के मालिक दिलबाग संडील द्वारा अपने बेटे की शादी में एक रुपया शगुन के तौर पर लेकर एक मिशाल कायम की है। नरवाना हलके के सुलेहड़ा गांव की एकता पुत्री गुरनाम नैन के साथ विवाह बंधन में सुखचैन बंधे। नरवाना क्षेत्र में भी भी इस शादी की चर्चा है क्योंंकि आज के दौर में ऐसे बहुत कम परिवार है जो एक रुपए शगुन के साथ शादी करते है।
ये शादी दहेज लोभियों के लिए भी एक संदेश है कि बेटी से बड़ा कोई धन नहीं। बीकॉम कर बिजनेस कर रहे सुखचैन संडील ने बताया कि जब रिश्ता हुआ तो उनके पिता दिलबाग संडील ने साफ तौर पर कहा दिया था कि शादी में शगुन के तौर पर एक रुपया लेंगे। दहेज न तो लेना चाहिए न ही देना चाहिए। दिलबाग संडील ने कहा कि बेटी से बड़ा धन नहीं होता है। जिस पिता ने बेटी के रूप में लक्ष्मी दी है उससे बड़ा कोई धन नहीं है। किसी की बराबरी रुपयों से नहीं होती है बल्कि संस्कारों से होती है।
95 एकड़ जमीन के साथ-साथ बिजनेस होने के चलते बड़े-बड़े रिश्ते उसके बेटे के लिए आए लेकिन हमारे परिवार ने ऐसे परिवार में रिश्ता किया जो पूरी तरह से संस्कारवान है। शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे लोगों से शगुन के तौर पर कोई राशि नहीं ली।