HMPV वायरस का स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने किया खुलासा; बोले डरे नहीं
इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस को लेकर खबरे तेज हो गई है। चीन में फैले इस वायरस के मामले भारत में भी सामने आए हैं। इस बीच वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने खास अपील की है। जेपी नड्डा का कहना है कि ये वायरस नया नहीं है। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हेल्थ Experts ने एचएमपीवी वायरस के बारे में स्पष्ट किया है कि यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान वर्ष 2001 में हुई थी और कई वर्षों से यह विश्व भर में फैल रहा है। HMPV वायरस एक ऐसा वायरस है जो हवा में सांस लेते समय एक दूसरे में फैलता है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
मंत्री जी ने आगे बताया कि यह विशेष रूप से सर्दी और बसंत के मौसम के शुरुआती महीनों में अधिक देखा जाता है। हाल ही में जारी रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के साथ और वर्ल्ड बैंक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ चीन सहित पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी हुई है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही WHO अपनी रिपोर्ट साझा करेंगे हमसे आईसीएमआर और आईडीएसपी के साथ उपलब्ध सास संबंधित वायरस के देशव्यापी डेटा को भी समीक्षा कर पाएंगे।
नड्डा ने कहा कि हालात की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक 4 हुई। देश का हेल्थ सिस्टम और सर्विलेंस नेटवर्क्स उभरते हुए हेल्थ चैलेंज के प्रति क्विक रिस्पांस (Quick Response) देने के लिए सक्षम और तैयार है। हम स्थिति को बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हम यह कह सकते हैं कि हमें चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन सारी बातों पर नजर रखी है।