भाजपा सरकार के नेतृत्व में हर क्षेत्र आगे निकला : कृष्णा गहलावत
k9media
राई 26 सितंबर। राई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलावत ने कहा कि तरक्की के मामले में हरियाणा सभी राज्यों में सबसे आगे निकल रहा है। प्रदेश में सौ फीसद रोड कनेक्टिविटी है तो गैस कनेक्शन की पहुंच भी हर घर तक है। हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हर क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश आगे निकल रहा है और इसी तरह प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। कृष्णा गहलावत ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गुरुवार को गांव पलड़ी खुर्द, पलड़ी कलां, जाजल, जाजल टोंकी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और राई हलके में कमल खिलाने की अपील की। कृष्णा गहलावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा को विकास के मामले में शिखर पर पहुंचाया है। विकास कार्यों की झड़ी देखकर विपक्ष भी बौखलाया हुआ है। आज विकास के मामले में हरियाणा सबसे आगे हैं। घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने से लेकर गैस कनेक्शन में प्रदेश अव्वल है। इसके साथ ही कृषि उत्पादकता के मामले में भी प्रदेश के आगे कोई राज्य नहीं टिक पा रहा है। विकास के पहिये को तेजी देने के साथ प्रदेश सरकार का हरियाली बढ़ाने पर भी पूरा फोकस है। भाजपा सरकार सबका-साथ सबका विकास और सबका विश्वास की रणनीति पर काम कर रही है। जनसभाओं में उपस्थित सभी वर्गों के लोगों ने भाजपा के प्रति अपना भरोसा व्यक्त किया और विकास के इस सफर को आगे बढ़ाने का वायदा किया। आज के सभी कार्यक्रमों में कृष्णा गहलावत को भारी समर्थन मिला।