कैथल : लीलाराम ने सुरजेवाला को दी चेतावनी, बोले- औकात में रहकर चुनाव लड़ो

  1. Home
  2. Politics

कैथल : लीलाराम ने सुरजेवाला को दी चेतावनी, बोले- औकात में रहकर चुनाव लड़ो

kaithal


हरियाणा के कैथल जिले के विधायक लीलाराम ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को भरे मंच से चेतावनी दे दी। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे, अगर गुंडागर्दी दिखाओगे, तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है। अगर सुरजेवाला किसी गलत फेमी में ही तो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।
आज उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे, जहां मंच से बोल हुए लीला राम ने कहा कि सुरजेवाला कार्यकर्ता आजकल बदतमीजी पर उतर आए हैं, वह जो होर्डिंग लगवाते हैं, उनको रात को उतरवा देते हैं, जो पोस्टर लगाए है, उनको फाड़ देते हैं, जबकि उन्होंने आज तक सुरजेवाला के कोई भी होर्डिंग और पोस्टर नही हटवाए।
अगर सुरजेवाला किसी गलत फेमी में ही तो दूर कर ले, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। लीलाराम ने कहा कि अगर सुरजेवाला औकात में रहकर चुनाव लड़ेगा, तो हम प्यार से चुनाव लडेंगे। अगर गुंडागर्दी दिखाओगे, तो शहर में हमसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है, पिछले चुनाव में भी लीलाराम और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के आईटीआई बूथ पर झगड़ा हुआ था।
दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आई थी, जिला प्रशासन द्वारा आईटीआई बूथ को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा हुआ है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National