लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पहुंचे तेजा खेड़ा फॉर्म, ओपी चौटाला के समय के बताए किस्से

  1. Home
  2. Politics

लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पहुंचे तेजा खेड़ा फॉर्म, ओपी चौटाला के समय के बताए किस्से

लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने


पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र हिमाचल से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर उनके गांव चौटाला में जाकर उन्हें पार्टी, परिवार व प्रदेश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 

अनुराग सिंह ठाकुर में कहा “चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न जनहित में सदा बड़े दिल की राजनीति की। वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया। दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला एक बड़े कद के राजनेता थे। जिन्होंने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। मेरे पिता श्री प्रेम कुमार धूमल के साथ उनके संबंध बेहद अच्छे और सहयोगपूर्ण रहे। उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए आपसी संवाद और सहयोग का रास्ता चुना। राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में चौटाला जी का महत्वपूर्ण योगदान सदा स्मरणीय रहेगा”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ चौटाला जी बड़े दिल के व्यक्ति थे और अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल की बड़ी मदद की थी। पूर्व में धूमल जी की सरकार के समय जब टांडा में नया मेडिकल कॉलेज तो खुला मगर एक विषय के डॉक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहाँ नहीं थे, पता चला कि हरियाणा में थे। धूमल जी के एक निवेदन पर चौटाला जी ने तुरंत ही विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया। दूसरी घटना याद आती है कि धूमल जी के ही कार्यकाल में हरियाणा के परिवहन मंत्री का हिमाचल का दौरा लगा। अधिकारी ने घबरा कर धूमल जी को बताया कि हिमाचल की बसें हरियाणा में ज़्यादा चलती हैं जबकि हरियाणा की बसें हिमाचल में कम चलती हैं तो ऐसे में समता के आधार पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या में कटौती हो सकती है।

धूमल जी ने चौटाला जी से निवेदन किया कि हरियाणा में रेल, बस वी हवाई तीनों सेवाएँ हैं जबकि हिमाचल परिवहन के लिए सिर्फ़ बसों पर निर्भर है ऐसे में यह कटौती ना की जाए। चौटाला जी ने धूमल जी के निवेदन को को तुरंत सहर्ष स्वीकारा और आश्वासन दिया कि हरियाणा के परिवहन मंत्री इस कटौती के विषय में हिमाचल से कोई बात नहीं करेंगे। यह चौटाला जी का धूमल से परम आत्मीयता, हिमाचल के प्रति प्रेम व जन नेता होने का प्रमाण था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National