चंडीगढ़ : CM सैनी ने की पूर्व मेयर रेनू डाबला से मुलाकात; बोली- अब कलानौर में होगा नॉन स्टॉप विकास

  1. Home
  2. Politics

चंडीगढ़ : CM सैनी ने की पूर्व मेयर रेनू डाबला से मुलाकात; बोली- अब कलानौर में होगा नॉन स्टॉप विकास

haryana


कलानौर से भाजपा प्रत्याशी रही पूर्व मेयर रेनू डाबला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने दूसरी बार सीएम बनने पर सैनी को शुभकामनाएं दी। पूर्व मेयर रेनू डाबला ने कहा कि नॉन स्टॉप हरियाणा की तरह कलानौर भी नॉन स्टॉप विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।
रेनू डाबला ने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत हरियाणा में समान विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेते ही 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची ख़र्ची के सरकारी नौकरी देकर अपना वादा निभाया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा देना भी सरकार की जन कल्याण की सोच का प्रतीक है। रेनू डाबला ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वस्त किया है कि कलानौर हलका के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान दिया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National