जींद : विधायक की अधिकारियो को फटकार; बोले- सीधे अनिल विज का फ़ोन आएगा

  1. Home
  2. Politics

जींद : विधायक की अधिकारियो को फटकार; बोले- सीधे अनिल विज का फ़ोन आएगा

jind


हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद जींद से भाजपा के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा एक्शन में आ गए हैं। सोमवार (22) को मिड्‌ढा ने PWD रेस्ट हाउस में बिजली निगम और नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। यहां बिजली निगम से जुड़ी शिकायतों और लोगों की सुनवाई न होने पर कृष्ण मिड्‌ढा ने अधिकारियों को लताड़ लगाई।
मिड्‌ढा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा SE साहब को फोन नहीं करूंगा। अब सीधे मंत्री जी की कॉल आएगी। आपको पता है ना आपके विभाग के मंत्री कौन हैं। मीटिंग का वीडियो भी सामने आया है।
कृष्ण मिड्‌ढा ने ये भी कहा कि कुछ अधिकारियों के दिमाग में था कि हमारी सरकार नहीं आएगी। अब विकास कार्यों को गंभीरता से लें। यह डिपार्टमेंट सबसे ज्यादा बदनाम है। आपका विभाग अनिल विज के पास आ गया है। अब मंत्री जी आ गए हैं, वह अपने आप सुधार देंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National