हरियाणा : CM नायब सैनी ने खट्टर और हुड्डा को छोड़ा पीछे; 13 से ज्यादा विभाग खाते में

  1. Home
  2. Politics

हरियाणा : CM नायब सैनी ने खट्टर और हुड्डा को छोड़ा पीछे; 13 से ज्यादा विभाग खाते में

haryana


हरियाणा सरकार में विभागों के बंटवारे में CM नायब सैनी सबसे ज्यादा ताकतवर बन गए हैं। उनके पास 13 से ज्यादा विभाग हैं। खास बात यह है कि गृह, वित्त और आबकारी मंत्रालय भी सीएम के पास ही रहेगा। इस लिहाज से वह BJP सरकार के पिछले CM मनोहर लाल खट्‌टर और कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्‌डा से भी ताकतवर बने हैं।
 2005 से लेकर 2014 तक सूबे के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्‌डा के पास कभी भी वित्त और आबकारी विभाग नहीं रहा। यह विभाग दूसरे मंत्रियों को दिए गए थे।
उसके बाद 2014 से 2023 तक मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्‌टर के पास बड़े विभाग जरूर रहे। 2014 में खट्‌टर के पास गृह विभाग तो था लेकिन वित्त विभाग नहीं था।
2019 में जब दूसरी बार BJP की सरकार बनी तो गृह विभाग अनिल विज को देना पड़ा। हालांकि खट्‌टर ने CID विभाग अपने पास रखा है। इस बार सीएम सैनी के पास गृह और सीआईडी दोनों ही हैं। इससे मंत्री अनिल विज का कद कम जरूर हुआ है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National