केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे बनेंगे हरियाणा के इस बिजनेसमैन के दामाद; शूज़ कंपनी के मालिक की बेटी से होगी शादी
केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय हरियाणा के दामाद बनने वाले है। कार्तिकेय की शादी देश की जानी-मानी लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी से होगी। 2 दिन पहले उनकी सगाई हुई थी।
बंसल परिवार में अनुपम सबसे छोटे हैं। इनके सबसे बड़े भाई शम्मी बंसल हैं, जो कंपनी के MD हैं। दूसरे नंबर पर रमन बंसल और तीसरे नंबर पर अनुपम बंसल आते हैं। शम्मी और रमन करनाल में रहते हैं, जबकि अनुपम गुरुग्राम में रहते हैं।
अमानत बंसल ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है। उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्तूबर को दिल्ली के एक होटल में हुई। सगाई के दौरान दोनों तरफ से 50-60 लोग ही मौजूद थे। सगाई के बाद इन सभी अतिथियों और परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की।
शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर महीने में ही सगाई की जानकारी दे दी थी। शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान शिवराज की पत्नी साधना और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल मौजूद रहे।