SRK vs Hooda: गुटबाजी की लड़ाई में उलझा कांग्रेस का संगठन, पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने खेमेबाजी पर दिया ये बयान

  1. Home
  2. Politics

SRK vs Hooda: गुटबाजी की लड़ाई में उलझा कांग्रेस का संगठन, पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने खेमेबाजी पर दिया ये बयान

news



SRK vs Hooda: हरियाणा कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया का चंडीगढ़ दौरा देर रात रद्द कर दिया गया। इस दौरे को रद्द करने की कुछ खास वजह सामने आई हैं। बाबरिया के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को यह डर बना हुआ है कि जिला के प्रभारियों की रिपोर्ट पर मंथन के दौरान रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी (SRK) ग्रुप और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समर्थकों के बीच लड़ाई तय है, इससे पार्टी की किरकिरी होती।

अब दिल्ली में बाबरिया से सीमित नेता ही मिल पाएंगे। ऐसे में जिला प्रभारियों की रिपोर्ट को लेकर हंगामा होने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं।

SRK ग्रुप जिला कोऑर्डिनेटर पर उठा चुका सवाल
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा के लिए सेंट्रल कोऑर्डिनेटर को अलग-अलग जिलों में भेजा था। प्रत्येक टीम के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 2 मेंबरों को भी रखा गया, लेकिन हर जिले में इन टीमों का विरोध हो रहा है।

कांग्रेस का SRK ग्रुप लगातार इन टीमों का विरोध कर रहा है। ग्रुप के नेता सवाल उठा चुके हैं कि तय लोगों से ही कोऑर्डिनेटर की मुलाकात क्यों करवाई जा रही है। इस संबंध में रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके हैं।

वेणुगोपाल से मिली सैलजा
कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर चुकी हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि सैलजा ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। साथ ही उन पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ग्रुप के नेताओं और समर्थकों को तवज्जो देने के आरोप तक लगाए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National