कुरुक्षेत्र : बीजेपी कैंडिडेट के दफ्तर पर हो रही शराब सप्लाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव में थानेसर सीट से भाजपा कैंडिडेट सुभाष सुधा के चुनाव कार्यालय के बाहर शराब सप्लाई का वीडियो सामने आया है। 28 सेकेंड का यह वीडियो कुरुक्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास, पेट्रोल पंप के सामने खुले सुभाष सुधा के दफ्तर का है।
इस वीडियो में जींस और सफेद टीशर्ट पहने एक शख्स अपने दोनों हाथों में शराब की 2 बोतलें लेकर रोड क्रॉस करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुधा के दफ्तर की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान वह शराब की बोतलों को अपने पीछे छिपाने की कोशिश करते नजर आता है।
रोड क्रॉस करने के बाद वह सुभाष सुधा के दफ्तर की सीढ़ियां चढ़कर, वहां गेट के पास एक साइड में पहले से मौजूद 2 लोगों की तरफ बढ़ जाता है। इनमें से एक 50-55 साल का अधेड़ है जबकि दूसरे की उम्र 17-18 साल लगती है। वहां पहुंचते ही शख्स शराब की बोतलें युवक को पकड़ा देता है और अधेड़ की तरफ इशारा करते हुए सुभाष सुधा के दफ्तर के अंदर चला जाता है।
युवक शराब की बोतलें अपनी पेंट की पॉकेट्स में डाल लेता है। इस दौरान अधेड़ वहीं खड़ा रहकर उससे कुछ कहता है। इसके बाद युवक दफ्तर की सीढ़ियां उतर जाता है और उसका अधेड़ साथी दफ्तर के अंदर चला जाता है।
शराब की बोतलें पॉकेट्स में डालने वाला युवक रोड क्रॉस करके दूसरी तरफ खड़ी अपनी स्कूटी तक पहुंचता है और दोनों बोतलें उसकी स्कूटी में रख लेता है।