लोकसभा चुनाव में जिस तरह मां-बेटे की दुकान बंद हुई उसी तरह हरियाणा में भी बाप-बेटे की दुकान होगी बंद : मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा

  1. Home
  2. Politics

लोकसभा चुनाव में जिस तरह मां-बेटे की दुकान बंद हुई उसी तरह हरियाणा में भी बाप-बेटे की दुकान होगी बंद : मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा

bjp


असम के मुख्यमंत्री ने हेमंत बिस्वा सरगा ने कहा कि हरियाणा के युवा सीमाओं पर मजबूूती से देश की रक्षा करते हैं। हरियाणा के जिन वीर जवानों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया उनको वे शत-शत नमन करते हैं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हेमंत बिस्वा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में मोदी जी को हराने के लिए हर प्रदेश में जाकर तरह-तरह के प्रयास किए। झूठ फैलाया कि संविधान बदल दिया जाएगा और अग्रिवीरों को लेकर भी झूठी बातें बोली। कांग्रेस ने जनता से झूठ ही नहीं बोला बल्कि जनता को धोखा देने का काम किया है। लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया और एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। जिस तरह दिल्ली में बैठे मां-बेटे की दुकान नहीं चली उसी तरह अब हरियाणा में भी बाप-बेटे की दुकान बंद होगी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरगा रविवार को सोनीपत में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। जनता देख रही है कि इजराल और हिज्जबुल्ला के बीच में जंग चली हुई है। इजराल की सेना ने हिज्जबुल्ला के कमांडर को मार गिराया। कश्मीर में महबूबा मुफ्ती हिज्जबुल्ला के कमांडर की मौत से दुखी हैं और कह रही हैं कि चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। जब हमारे देश केे जवान शहीद होते हें क्या तब ये लोग दुखी नहीं होते। हमारे देश की राजनीति को राहुल गांधी अलग रास्ते पर लेकर गए। राहुल गांधी भारत के संविधान को लेकर घूमते थे और संविधान की रक्षा करने की बात करते थे। राहुल गांधी जब अमेरिका गए और बोले कि एससी आरक्षण खत्म करने की बात कही। यह आरक्षण बाबा साहेब ने दिया है यह वे कभी खत्म नहीं कर पाएंगे। अग्रिवीर को लेकर झूठ फैलाते रहे। हरियाणा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अग्रिवीर पहले भी नौकरी में थे और नौकरी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का बंटवारा करना चाहते हैं लेकिन देश की जनता को यह मंजूर नहीं है। राहुल गांधी यह भी कहते हैं कि वे धारा 370 को वापिस लेकर आएंगे। यह देश एक प्रधान, एक निशान और एक विधान पर चलेगा। अब धारा 370 कभी वापिस नहीं आएगी। कश्मीर में जाकर राहुल गांधी कुछ भी बोल लें लेकिन हम भारतीय कभी 370 को वापिस लेकर नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के कोने-कोने में कई बाबर पालकर रखे हैं। जैसे अयोध्या में बाबर राज खत्म हुआ उसी तरह देश के हर बाबर को देश से निकालने का काम करेंगे। 
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी बोलते हैं वह करके दिखाते हैं। असम एक छोटा सा राज्य है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम चुनाव के दौरान आए थे तो उन्होंने 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था। असम में भाजपा की सरकार आई और पहले तीन वर्ष में 1 लाख नहीं 1 लाख 50 हजार नौकरी देकर अपना वादा पूरा किया और एक भी नौकरी पर न खर्ची की जरूरत पडी और न पर्ची की। अगर अब हरियाणा में बाप बेटे की सरकार आएगी तो खर्ची की भी जरूरत पड़ेगी औरर पर्ची की भी। कांग्रेस ने 2 लाख नौकरी का वादा तो किया लेकिन वह भी झूठा। जिस तरह हिमाचल में झूठ बोला गया अब हरियाणा में भी कांग्रेस द्वारा धड़ाधड़ झूठ बोला जा रहा है। कांग्रेस अपने चाहने वालों को नौकरियां देगी। लेकिन जहां भी भाजपा की सरकार है वहां उसने बिना खर्ची पर्ची नौकरी देकर दिखाई।
बॉक्स
कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे करके जनता को धोखा दिया, भाजपा ने वादे पूरे किए
हेमंत बिस्वा ने कहा कि हुड्डा ने हरियाणा की जनता को 2000 देने का वादा किया। इसी तरह हिमाचल की जनता से भी कांग्रेस ने 1500 देने का झूठा वादा किया लेकिन दे अभी तक एक रुपया नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को 1250 रुपए देने का वादा किया था और 50 लाख महिलाओं को 1250 रुपए हर माह दिए जा रहे हैं। छतीसगढ़ में भी भाजपा ने अपना वादा निभाया और 1000 रुपए प्रति माह महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को 1250 रुपए दिए जाते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 देने का झूठा वादा किया एक रुपया महिलाओं को नहीं दे पाए। यदि वादा खिलाफी का उदाहरण दिया जाए तो कांग्रेस उसमें नंबर-1 पर है। राहुल गांधी ने खटाखट साढ़े 8 हजार रुपए देने की बात कही थी। जनता कभी भी कांग्रेस पर कभी विश्वास न करें। हरियाणा प्रदेश में भाजपा ने वादा किया है लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए महिलाओं को देने का काम करेंगे। महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम और अव्वल आने वाली बेटियों को स्कूटी देने का काम जरूर पूरा किया जाएगा। असम में भाजपा ने वादा किया था कि बेटियों को स्कूटी दी जाएगी अब हर साल एक लाख बेटियों को स्कूटी देने का काम भाजपा ने किया है। जहां भी भाजपा सरकार है वहां हर वादा पूरा किया जा रहा है। 
बॉक्स
देश में डबल इंजन सरकार की जरूरत, हरियाणा में भाजपा को लाएं
उन्होंने कहा कि देश में डबल इंजन सरकार की जरूरत है। डबल इंजन सरकार से ही देश और प्रदेश की तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास के लिए सोनीपत में 3300 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक ओद्योगिक एवं वाणिज्यिक टाउनशिप बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी वादा किया है एक-एक करके सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं। अब हरियाणा के विकास के लिए जो संकल्प लिए गए हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा। भाजपा सरकार गारंटी के साथ काम करने वाली सरकार है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने कम समय में ही जनहित में जो भी संभव था वह करके दिखाया है। सोनीपत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान ने भी साढ़े तीन साल मेयर के रूप में सोनीपत के बेहतरीन काम करवाया है। उन्होंने भाजपा के पक्ष में अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर निखिल मदान को जिताने का काम करें ताकि निखिल मदान सोनीपत को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। 
बॉक्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीलर, दलाल और दामादों के चंगुल में न फसें। हरियाणा में बाप-बेटे ने कुर्सी बचाने के लिए हरियाणा की जमीन दामाद को दे दी थी। हुड्डा जी हरियाणा के लिए नहीं दामाद के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। कांग्रेस बाप-बेटे की सरकार बनाना चाहती है और दिल्ली में मां बेटे की सेवा करना चाहती है। लेकिन भाजपा हर वर्ग के लिए और हरियाणा को विकास में आगे बढ़ाने के लिए सरकार बनाना चाहती है। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। देश के हितों की रक्षा करने वाली सरकार बनेगी। देश को महाशक्ति बनाने में हरियाणा अपनी अहम भूमिका निभाएगा। हरियाणा को देश में नंबर-1 बनाना है और भाजपा को जीताकर इस रास्ते को आगे बढाएं। 
बॉक्स
भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे साढ़े तीन साल मेयर के रूप में सोनीपत के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। वे सोनीपत की हर समस्या को समझते हैं। भाजपा ने महिलाओं के बारे में सोचा और लाडो लक्ष्मी योजना बनाई। इसके तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपए, 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। उनका प्रयास है कि हर मध्यम परिवार अपने पैरों पर मजबूत हो और उनके घरों तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचें। भाजपा विजन के साथ काम कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कि जनता के आशीर्वाद से वे चंडीगढ पहुंचे तो सोनीपत को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सोनीपत को पूरे हरियाणा में नंबर-1 बनाने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने अपील की कि 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर आशीर्वाद दें ताकि सोनीपत को मजबूती से आगे बढा सकें। 
इस अवसर पर सोनीपत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान, जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, नवीन मंगला, महेश लुथरा, आनंद दहिया, कविता जैन, राजीव जैन, अनिल ठक्कर, ललित बत्रा, तरूण देवीदास, योगेश पाल, डा. ओमप्रकाश, सत्यवीर त्यागी, योगेश पाल, मनोज जैन, संजय वर्मा, नरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र मदान, मुकेश बत्रा, भूपेंद्र, रविंद्र दिलावर, सतबीर त्यागी, आनंद दहिया, भूपेंद्र गहलावत, अजय, सुरेश गुप्ता, आनंद हुड्डा, सतबीर त्यागी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National