Live: चुनाव के ऐलान से पहले देश का सबसे भरोसेमंद ओपिनियन पोल, हर लोकसभा सीट का सर्वे
k9media.com
लोकसभा चुनाव में देश का मूड क्या है. इस बार NDA को कितनी सीटें मिलेंगी. INDIA फ्रंट का प्रदर्शन कैसे होगा. सभी सवालों का जवाब आज TV9 भारतवर्ष के ओपिनियन पोल में मिलेगा.
लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां तैयार हैं. चुनाव आयोग की ओर से आज शनिवार को चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने NDA गठबंधन के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है वहीं, कांग्रेस विपक्षी दलो के साथ INDIA गठबंधन के बैनर तले BJP को रोकने की कोशिश में है. इस बार सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला तो जनता को करना है इसलिए यह भी जानना जरूरी है कि दोनों में से जनता का विश्वास किस पर है.
हमारा ओपिनियन पोल सबसे अलग क्यों
पोल का सैंपल साइज सबसे बड़ा 20 लाख है. PEOPLE’S INSIGHT, POLSTRAT और TV9 का सबसे विश्वसनीय गारंटी वाला ओपिनियन पोल
देश की सभी 543 सीटों का ओपिनियन पोल
एक लोकसभा सीट के अंदर सभी विधानसभा के आंकड़े
हर वर्ग के सैंपल साइज के साथ ओपिनियन पोल
किन सीटों पर बीजेपी की पकड़
कुल 543 लोकसभा सीटों में से 95 सीट ऐसी हैं जिनपर बीजेपी की स्थिति बेहद मजबूत हैं. 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन सभी 95 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. 173 सीटें ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में 2 बार जीत चुकी है. 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में 76 सीट ऐसे रही जिन्हें बीजेपी ने सिर्फ 1 बार जीता है. ये 76 सीट 2024 में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही हैं.
कितनी सीटों पर कांग्रेस मजबूत
देश में 199 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीते 3 लोकसभा चुनावों में बीजेपी का कोई प्रत्याशी एक बार भी नहीं जीत सका है. लोकसभा की कुल 17 सीट कांग्रेस के लिए बहुत मजबूत हैं. बीते 3 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस एक भी बार इन 17 सीटों चुनाव नहीं हारी है. ऐसी ही 34 सीटें वो भी हैं जिस पर कांग्रेस ने 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में कम से कम 2 बार जीत दर्ज की है. ये कांग्रेस की मजबूत सीटें मानी जाती हैं.