Vijender Singh joins BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल

  1. Home
  2. Politics

Vijender Singh joins BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका, बॉक्सर विजेंदर सिंह BJP में शामिल

virender singh

k9media.live


बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइन पोस्ट की थी, इसके बाद ही ये संभावना जताई जाने लगीं थी कि विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, बॉक्सर विजेंदर सिंंह ने भाजपा का हाथ थाम लिया है. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लाइन पोस्ट की थी, इसके बाद ही ये संभावना जताई जाने लगीं थी कि विजेंदर सिंंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में विजेंदर सिंंह ने पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा सदस्यता ग्रहण कराई और पटका पहनाकर स्वागत किया. विजेंदर सिंंह की राजनीति में एंट्री 2019 में हुई थी जब उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

दिल्ली साउथ से मिली थी हार

बॉक्सर विजेंदर सिंंह ने 2019 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. पहले ही चुनाव में पार्टी ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. पहले ही चुनाव में उन्हें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद विजेंदर सिंंह राजनीति में उतने एक्टिव नहीं रहे. दिसंबर 2023 में उन्होंने राजनीति से संन्यास के भी संकेत दिए थे. हालांकि कुछ दिन पहले से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह राजनीति में वापसी कर सकते हैं.

यह मेरे लिए घर वापसी जैसा

भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंंह ने कहा कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रहा हूं, यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है. मैं देश की जनता और विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हों. उन्होंने केंद्र सरकार का खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए भी आभार जताया. विजेंदर ने कहा कि पहले जब हम फाइट के लिए जाते थे तो एयरपोर्ट पर हमें कई असुविधाओं का सामना करना पड़ा था. अब हालात बदल रहे हैं.

मथुरा से चुनाव लड़ाना चाहती थी कांग्रेस

विजेंदर सिंंह को कांग्रेस चुनाव लड़ाना चाहती थी. सत्रों का दावा है कि विजेंदर सिंंह को मथुरा सीट से उतारने की योजना बनाई जा रही थी, ताकि जाट चेहरे से ही हेमामालिनी को चुनौती दी जा सके. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. माना जा रहा था कि पार्टी एक या दो दिन में इसका ऐलान करती, हालांकि उससे पहले ही विजेंद्र ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National