कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट JE को लताड़ा; दिए सख्त आदेश

  1. Home
  2. Politics

कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट JE को लताड़ा; दिए सख्त आदेश

jind


हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक व महिला पहलवान विनेश फौगाट एक्शन मोड में आ गई हैं। विनेश फौगाट ने एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को जमकर लताड़ा है। कस्बे में नगरपालिका द्वारा बनाए जा रहे फुटपाथ का विधायक विनेश फौगाट ने निरीक्षण किया। जुलाना में हांसी रोड पर 800 मीटर की दूरी तक 50 लाख की लागत से फुटपाथ को पक्का किया जा रहा है। हलके के गांवों का दौरा कर रही कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट ने फुटपाथ का निरीक्षण किया और मौके पर जेई को बुलाकर फुटपाथ को उखड़वाया और सैंपल लेने के लिए पेटी से माप किया। माप करने पर फुटपाथ में रोड़ा कम मिलने पर जेई की जमकर क्लास लगाई। 


विधायक ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच रोड़ा डाला गया है। तो जेई ने कहा कि कागजों में 8 इंच है लेकिन औसतन 7 इंच तक रोड़ा डाला गया है। जांच में पाया कि रोड़ा तीन इंच से भी कम डाला गया था। इस पर विधायक ने जुलाना नगरपालिका के सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की। विधायक ने कहा कि फुटपाथ के निर्माण में रोड़ा कम ही डाला गया है तो सचिव ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट दी गई है कि पूरा माल डाला जा रहा है। विधायक ने कहा कि माल पूरा नहीं डाला गया है आप मौके पर पहुंचकर जांच करे। 


विधायक ने जेई से पूछा कि आपकी देख रेख में काम चल रहा है तो आपने जांच क्यों नही की। जेई ने कहा कि जो भी उच्चाधिकारी आदेश देंगे रोड़े को पूरा कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि अब फुटपाथ पूरा बनने वाला है तो तीन जगह जांच की गई है तीनों में रोड़ा कम मिला तो इस पर जेई ने कहा कि वो इसे पूरा करवा देंगे। विधायक ने कहा कि अगर इसे दोबारा उखाड़ंगे तो क्या समाधान हो जाएगा। जेई ने कहा कि अभी तक कोई भी पेमेंट नहीं हुई है। विधायक ने कहा कि जिस काम की सरकार ने मंजूरी दे दी तो उसकी पेमेंट भी होगी। यह आम लोगों के खून पसीने की कमाई से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National