पांच साल तक जनसेवक के रूप में करूंगी हलके के विकास के लिए कार्य-विधायक कृष्णा गहलावत

  1. Home
  2. Politics

पांच साल तक जनसेवक के रूप में करूंगी हलके के विकास के लिए कार्य-विधायक कृष्णा गहलावत

sonipat


राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हलके के गांव गढ़ शहजानपुर, शाहपुर तुर्क तथा रेवली पहुंचकर लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों ने जिस विश्वास के साथ उनको जनसेवा करने का मौके दिया है और विधायक बनाकर विधानसभा भेजने  का कार्य किया है। मैं भी लोगों के इसी विश्वास पर आगे बढ़ते हुए पांच साल तक जनसेवक के रूप हलके के विकास के लिए कार्य करूगी ताकि राई हलका विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी हलका बन सके।

sonipat
 विधायक ने कहा कि हलके के कई गांवों के लोगों की मांग है कि उनकी कॉलोनियों को वैध करवाया जाए ताकि उनमें भी विकास कार्य हो सके। इसके लेकर उन्होंने गुरूवार को अधिकारियों की बैठक ली है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि इन कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए रूपरेखा तैयार कर अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजे ताकि इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात की जा सके। उन्होंने कहा कि हलके के हर गांव में पीने के पानी की उचित व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पक्की गलियां, सफाई की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं तथा गन्दे पानी की निकासी सही ढंग से हो सके इसके लिए अधिकारियों की बैठक ली जा चुकी है और जल्द ही इन मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए कार्य शुरू हो जाएंगे।   
 उन्होंने कहा कि हलके के लोगों ने भाजपा को वोट देकर हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौके दिया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। इसलिए सरकार और वे स्वयं भी लोगों के विकास के लिए दिन-रात कार्य करेंगे ताकि प्रदेश का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रह सके। उन्हरोंने कहा कि राई हलका ही मेरी जिम्मेदारी और परिवार है इसलिए मैं यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 24 घण्टे तैयार हूं ताकि यहां के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा सके। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National