प्रयासरत सेवा समिति लावारिस शवों का करवा रही अंतिम संस्कार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

प्रयासरत सेवा समिति लावारिस शवों का करवा रही अंतिम संस्कार

प्रयासरत सेवा समिति लावारिस शवों का करवा रही अंतिम संस्कार


प्रयासरत सेवा समिति लावारिस शवों का करवा रही अंतिम संस्कार
गोहाना : अरुण कुमार 
 कोरोना काल में संक्रमित की मौत होने पर स्वजन ही दाह संस्कार में जाने से डरते हैं। ऐसे हालत में प्रयास रथ सेवा समिति लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवा रही है। समिति के सदस्य रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार करते हैं। समिति कई लावारिस लोगों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार कर चुकी है।
 समिति के सदस्य प्रदीप बड़वासनी ने कहा कि क्षेत्र में समय-समय पर लावारिस लोगों के शव मिलते हैं। पुलिस उनका पोस्टमार्टम करवाती है और शिनाख्त के लिए शव को कुछ दिन अस्पताल के शवगृह में रखवाती है। उसके बाद उनके अंतिम संस्कार की चुनौती होती है। समिति लावारिस शवों का दाह संस्कार करवा रही है। बुधवार को भी समिति ने लावारिस के शव का दाह संस्कार करवाया। सदर थाना पुलिस ने आठ मई को गांव बिचपड़ी के निकट से अज्ञात का शव बरामद किया गया था। वह मानसिक रूप से परेशान था और गांव में कभी-कभी आता था। एसआइ महावीर ने समिति सदस्यों से संपर्क किया और दाह संस्कार करवाया। इस मौके पर सुभाष, प्रदीप, जगमोहन, पंकज, आजाद, विनोद आदि मौजूद रहे।

प्रयासरत सेवा समिति लावारिस शवों का करवा रही अंतिम संस्कार

Around The Web

Uttar Pradesh

National