Khanpur मेडिकल छात्राओं की क्लास में प्रोफेसर ने गालियां दी

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

Khanpur मेडिकल छात्राओं की क्लास में प्रोफेसर ने गालियां दी

Khanpur मेडिकल छात्राओं की क्लास में प्रोफेसर ने गालियां दी


गोहाना : अरुण कुमार 
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्राओं ने एक प्रोफेसर द्वारा कक्षा में अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। अश्लील भाषा का प्रयोग करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें जो भाषा प्रोफेसर द्वारा प्रयोग की जा रही है, ऐसी भाषा का प्रयोग तो शायद ही कोई व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर किसी के सामने करता हो। छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज के डायरेक्टर को भी दी है। डायरेक्टर ने इसकी जांच शुरू करा दी है। साथ ही मुख्यालय को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखा है। 
छात्राओं के अनुसार माइक्रोलॉजी विभाग में 16 सितंबर को सुबह 9-10 बजे प्रोफेसर का लैक्चर था। प्रोफेसर ने कक्षा में आने के बाद प्रोफेसर ने अपना लैक्चर करना शुरू कर दिया। जब वे इंट्रेक्टिव सेशन पढ़ रहे तो प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में बोलना शुरू कर दिया। जिसे देखकर छात्रा भी हैरान रह गई, क्योंकि इस तरह की भाषा उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी। प्रोफेसर अश्लील भाषा में गालियां देनी शुरू कर दी। प्रोफेसर रूकने का नाम नहीं ले रहा था। प्रोफेसर ने रंडी, हरामी जैसे जैसे शब्दों का प्रयोग एक बार नहीं बल्कि कई बार किया। ऐसी गालियां सुनकर छात्राएं शर्म से पानी पानी हो गई। क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं एकत्र होकर डायरेक्टर कार्यालय में गई और इसकी शिकायत डायरेक्टर को दी। छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के आधार पर कॉलेज डायरेक्टर ने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को भी कार्रवाई के लिए लिखा है। 
वीडियो भी हुई वायरल 
प्रोफेसर की क्लास रूम में गंदी-गंदी गालियां देने की वीडियो भी वायरल हुई है। वीडियो करीब 35 सैकेंड की है। जिसमें प्रोफेसर बोलते ही जा रहा है। 
प्रोफेसर ने गाली देकर पूछा तू बता कितने बाप की औलाद है 
जैसा छात्राओं ने डायरेक्टर को दी शिकायत में बताया कि प्रोफेसर ने कहा दू गाली, दू गाली। तुम्हारे मां-बाप को। अब सुन मै बोलता हूं। तू हरामजादी, तू रंडी… तू बता कितने बाप की औलाद है। तू तो 10 बाप की औलाद है। हरामी तो में भी हूं। लेकिन कैंपस के बाहर मिल फिर दिखाता हूं अपना कमीनापन। प्रोफेसर द्वारा छात्राओं और मां के बारे में अश्लील भाषा का प्रयोग किया। जो लिखने लायक नहीं है। 
मुख्यालय को भी कार्रवाई के लिए लिखा है 
छात्राओं की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर जांच शुरू करा दी है। मुख्यालय को भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए लिखा गया है। 
डॉ.राजीव महेंद्रू, डायरेक्टर, मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां

Around The Web

Uttar Pradesh

National