बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई है उचित बेडों की व्यवस्था-ललित सिवाच

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई है उचित बेडों की व्यवस्था-ललित सिवाच

बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई है उचित बेडों की व्यवस्था-ललित सिवाच


सोनीपत,   उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां में कोरोना मरीजों के लिए 550 बेड्स की व्यवस्था की गई है जिसमें आईसीयू समेत 300 आक्सीजन बेड्स तथा 200 नॉन ऑक्सीजन बेड्स तथा 50 वेंटीलेटर बेड्स शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस खानपुर में आईसीयू में 200 नॉन ऑक्सीजन बेड्स में से 199 बेड्स खाली है वहीं आईसीयू समेत 300 ऑक्सीजन बेड्स में से सभी बेड्स खाली है। वहीं 50 वेंटीलेटर बेड्स में से 49 वेंटीलेटर बेड खाली है।
उपायुक्त सिवाच ने बताया कि बीपीएस खानपुर में कोरोना मरीजों को नियमित रूप से आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। बीपीएस मेडिकल कॉलेज में डी-टाईप के 420 ऑक्सीजन सैलेंडर, बी-टाईप के 62 सैलेंडर तथा ए-टाईप के 22 सैलेंडरों की व्यवस्था की गई है। खानपुर मेडिकल कालेज में 01 मरीज है जो हाई फ्लो आक्सीजन थैरेपी बेड्स पर एडमिट हैं। उपायुक्त ने कहा कि बीपीएस खानपुर में 10 टन क्षमता वाले तरल ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरूआत की गई है। जिसकी कुल क्षमता 8800 किलोलीटर है अब इस टेंक में 7000 किलोलीटर तरल ऑक्सीजन उपलब्ध है। इस ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर 4.2 है जो वेंटीलेटर के लिए सुरक्षित है

Around The Web

Uttar Pradesh

National