पंजाब : क्या टल सकते है विधानसभा चुनाव? राजनीतिक दलों ने की मांग, आज आयोग की अहम बैठक

  1. Home
  2. PUNJAB

पंजाब : क्या टल सकते है विधानसभा चुनाव? राजनीतिक दलों ने की मांग, आज आयोग की अहम बैठक

पंजाब : क्या टल सकते है विधानसभा चुनाव? राजनीतिक दलों ने की मांग, आज आयोग की अहम बैठक


पंजाब :  पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

 दलों ने चुनाव टालने की मांग

पंजाब के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि बदलने की मांग की है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और बसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा, '16 फरवरी को संत रविदास जयंती है। पंजाब के लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए वाराणसी जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए चुनाव की कोई और तिथि घोषित कर दी जाए।' राजनीतिक दलों की इस मांग पर आज चुनाव आयोग फैसला करेगा

Around The Web

Uttar Pradesh

National