SONIPAT जिला कारागार में शुरू किया जाएगा अपना रेडियों

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

SONIPAT जिला कारागार में शुरू किया जाएगा अपना रेडियों

SONIPAT जिला कारागार में शुरू किया जाएगा अपना रेडियों


जिला कारागार में शुरू किया जाएगा अपना रेडियों
-रेडियों जॉकी के लिए जिला कारागार से चुने गए सात बंदी
सोनीपत, 26 अप्रैल।   जिला जेल अधीक्षक सतविन्दर कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा एक अलग पहल शुरू की गई है जिसके तहत जिला की सभी जेलों में रेडियों स्थापित किए जाएंगे। इस रेडियों पर जेल के बंदी अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे। जेल अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को रेडियों के लिए जेल में बंदियों का ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सात बंदियों का चुनाव हुआ है। इसके अलावा दो बंदियों को गायकों के तौर पर चुना गया है। रेडियो जॉकी के लिए चुने गए सभी सातों बंदी आजीवन कारावास पर हैं। संगीत की टीम में चुने गए 2 बंदी भी आजीवन कारावास पर हैं । इनका ऑडीशन जेल सुधारक और तिनका फाउंडेशन की संस्थापक वर्तिका नन्दा ने किया।  
जेल अधीक्षक ने बताया कि ऑडीशन में रेडियो जॉकी के लिए 7 बंदियों का चयन किया गया है। वे सभी बंदी अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और हुनर रखते हैं।  इनमें से एक युवक जेल की लाइब्रेरी का संचालन भी करता है। हरियाणा में कुल 19 जेलें हैं जिनमें से 3 जेलों में पहले ही रेडियो सिस्टम लगाया जा चुका है। जेल रेडियो की तैयारी के तहत अब इन बंदियों को रेडियो के संचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद रेडियो लाने की प्रक्रिया के तहत जेल रेडियो का कमरा तैयार किया जाएगा।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में रेडियो के आने की सूचना से बंदियों में काफी उत्साह हैं और वे सभी जेल रेडियो के जरिए अपनी बात को रखना चाहते हैं। जेल में रेडियो उनके लिए सूचना और मनोरंजन का प्रमुख साधन साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा जेल रेडियो की संकल्पना तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नन्दा ने की है। 2019 में तिनका तिनका फाउंडेशन ने जिला जेल, आगरा में जेल रेडियो स्थापित किया था। वे तिनका मॉडल ऑफ प्रिजन रिफार्म के तहत देश की जेलों में रेडियो लाने पर काम कर रही है। वर्तिका नन्दा दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कालेज में पत्रकारिता विभाग की प्रमुख हैं। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National