टोहाना में RAF (Rapid action force)

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FATEHABAD

टोहाना में RAF (Rapid action force)

टोहाना में RAF (Rapid action force)


हरियाणा: गिरफ्तारी देने टोहाना पहुंच रहे हैं राकेश टिकैत, रैपिड एक्शन फोर्स सहित 20 कंपनियां तैनात ।। 
टोहाना में विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच का विवाद खत्म नहीं हो रहा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शनिवार को सुबह 11 बजे बाद टोहाना में गिरफ्तारियां देने पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। 

जिला पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बताया कि टोहाना में पुलिस फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई, जिसमें दो कंपनियां रेपिड एक्शन फोर्स की भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर की शांति भंग करने नहीं दी जाएगी। वहीं किसान नेताओं ने भी कहा है कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए। 

टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली व किसानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर थाना में दो तथा सदर थाना में एक केस दर्ज किया गया हैं, जिसमें किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापे मार रही है और कुछ किसानों को जेल भी भेजा गया है। गिरफ्तारियों व दबिश के विरोध में टोहाना की रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह व योगेंद्र यादव द्वारा जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद सदर थाने का घेराव करने के बाद गिरफ्तारियां दी जाएगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National