Neeraj Chopra के सामने लाइव इंटर्व्यू में डांस कर ट्रोल हुईं RJ Malishka, लोगों ने कहा 'ये शोषण है

  1. Home
  2. Entertainment

Neeraj Chopra के सामने लाइव इंटर्व्यू में डांस कर ट्रोल हुईं RJ Malishka, लोगों ने कहा 'ये शोषण है

Neeraj Chopra के सामने लाइव इंटर्व्यू में डांस कर ट्रोल हुईं RJ Malishka, लोगों ने कहा 'ये शोषण है


RJ Malishka Gets Trolled After Her Cringey Dance Performance For Neeraj Chopra: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) अपने बैक-टू-बैक इंटर्व्यूज के कारण लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब रेडियो जॉकी मलिष्का के साथ उनका एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

जैसा की सभी जानते हैं, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से ही वह खबरों की हेडलाइन बने हुए हैं। इसी क्रम में वह रेडियो चैनल रेड एफएम पर वीडियो के कॉल के जरिए आरजे मलिष्का संग जुड़े थे, जहां वह एथलीट नीरज का इंटर्व्यू ले रही थीं।

इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के साथ नीरज चोपड़ा के लिए 1957 की फिल्म नया दौर के गाने उड़े जब-जब जुल्फें तेरी पर डांस भी किया। वहीं बाद में आरजे मलिष्का ने उनसे जादू की झप्पी देने कहा, जिसके जवाब में नीरज कहते दिखे- 'नमस्ते जी, ऐसे ही दूर से नमस्ते।' बताते चलें कि सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो सामने आया तो आरजे मलिष्का आलोचनाओं का शिकार हो गईं।

लोगों ने उनके बर्ताव को गैर-पेशेवर बताया। 30 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में नीरज को चुपचाप बैठे और विनम्रता से मुस्कुराते हुए देख लोगों का कहना है कि आरजे मलिष्का ने उन्हें असहज महसूस कराया है। कुछ लोगों ने तो इसे सीधे तौर शोषण करार दिया है।

एक यूजर का कहना है, 'अगर यह किसी महिला एथलीट के साथ पुरुष आरजे ने किया होता तो इसे यौन शोषण की तरह देखा जाता'। बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है.. इससे पहले एक वरिष्ठ पत्रकार ने नैशनल टेलिविजन पर जब नीरज चोपड़ा से नीजी सवाल किए थे, तब भी लोगों ने उन्हें ऐसे ही ट्रोल किया था।

मालूम हो कि, नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 100 से ज्यादा साल के इतिहास में ट्रैक और फील्ड में यह भारत का पहला मेडल है।

Neeraj Chopra के सामने लाइव इंटर्व्यू में डांस कर ट्रोल हुईं RJ Malishka, लोगों ने कहा 'ये शोषण है

Around The Web

Uttar Pradesh

National