रेलवे कमाएगी आपका डेटा बेच कर पैसे , 1000 करोड़ का बनाया प्लान

  1. Home
  2. NATIONAL

रेलवे कमाएगी आपका डेटा बेच कर पैसे , 1000 करोड़ का बनाया प्लान

रेलवे कमाएगी आपका डेटा बेच कर पैसे , 1000 करोड़ का बनाया प्लान


(K9 Media) देश में Railways से रोजाना ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं. इनमें से ज्यादातर यात्री आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करते हैं. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानी IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा है. इसमें Ticket बुक करने वाले सभी लोगों के नाम से लेकर नंबर तक तमाम Details मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आपके पर्सनल डेटा को बेचने जा रही है. इसके जरिए Company की 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
आईआरसीटीसी के शेयरों में दिखी तेजी 19 अगस्त की सुबह IRCTC इंडियन रेलवे Catering and Tourism Corporation शेयर में 10% की तेजी दिखी. BSE पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर ₹712 के भाव पर खुला और कुछ ही देर में 746.75 रुपए तक पहुंच गया. आईआरसीटीसी के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी का नया प्लान है. रिपोर्ट की मानें तो इंडियन रेलवे के टिकट बुकिंग आर्म डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिए हजारों रुपए का प्लान कर रही है. आईआरसीटीसी ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस Tender में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनको लेकर यूजर्स के मन में Privacy और Security से जुड़े सवाल उठ रहे हैं.
क्या सुरक्षित है आपका डेटा? हालांकि कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों के डेटा प्राइवेसी का भी ख्याल रखा जायेगा, लेकिन यूजर्स के मन में प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़े सवाल उठ रहे हैं. आपको बता दे कि IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा मौजूद है. यात्रियों के टिकट बुक कराने वाले नाम से लेकर और भी काफी डिटेल मौजूद है, जिस से बहुत से लोगों को डर लग रहा है कि सरकार उनकी पर्सनल डिटेल्स बेचकर पैसा कमाने की प्लानिंग कर रही हैं और उन्हें डर है कि इस डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
आईआरसीटीसी का क्या है प्लान आईआरसीटीसी डाटा को किस तरह से इस्तेमाल करती है अभी साफ नहीं है. कंपनी का कहना है कि वह इस तरह से यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है. साथ ही थर्ड पार्टी से डाटा शेयर करके पैसा भी कमाएगी. आईआरसीटीसी का कहना है कि यूजर्स का Data निजी कंपनियों के साथ शेयर करने से उनका Experience बेहतर होगा. माना की अगर आप किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और खाना ऑर्डर करने के लिए E-Catering का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में संभव है कि अगली बार जब आप यात्रा करें तो आपको कुछ ई-कैटरिंग कंपनियों के Notifications आने लगे. आप अपने लिए वहां से खाना Order कर सकते हैं. इसी तरह Cab Booking में भी इसका फायदा मिल सकता है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National