गिरफ्तारी के बाद मायूस नज़र आए राज कुंद्रा, क्या अपने ‘डर्टी सीक्रेट’ छुपाने के लिए दे रहे थे पैसे!

  1. Home
  2. NATIONAL

गिरफ्तारी के बाद मायूस नज़र आए राज कुंद्रा, क्या अपने ‘डर्टी सीक्रेट’ छुपाने के लिए दे रहे थे पैसे!

गिरफ्तारी के बाद मायूस नज़र आए राज कुंद्रा, क्या अपने ‘डर्टी सीक्रेट’ छुपाने के लिए दे रहे थे पैसे!


 राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में 8 से 10 करोड़ रुपए का निवेश किया था. राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई थी और उसी के जरिए ये सब चल रहा था. फिल्मों के वीडियो भारत में शूट किए गए थे और वी ट्रांसफर (ये एक फाइल ट्रांसफर सर्विस है) के जरिए उन्हें केनरिन को भेजा गया. पुलिस की मानें तो उसके पास राज कुंद्रा और उनके गंदे धंधे से जुड़ी कई जानकारियां और सबूत मौजूद हैं. पुलिस के पास पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्सएप चैट, ऐप पर मौजूद फिल्मों और राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा है.

कैसे छुपी रही बात?

सवाल ये उठ रहा है कि राज कुंद्रा इस पूरे रैकेट को इतने समय तक छुपा कर कैसे रख पाए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ ऐसे सबूत भी मिले हैं कि राज अपने बिजनेस को छुपाए रखने के लिए भी पैसे खर्च कर रहे थे. इस बात की छानबीन चल रही है कि ये खर्च आखिर किस तरह का था, क्या ये पैसा घूस के रूप में दिया जा रहा था या फिर ये लोग भी इस बिजनेस हिस्सेदार थे. बता दें कि कुंद्रा के साथ रायन थारप को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है और वे भी कई अहम बातों से पर्दा उठा सकते हैं.

कुंद्रा के वकील ने क्या कहा

बता दें कि राज कुंद्रा ने कोर्ट में पेश होने के बाद सफाई दी कि वह कई दिनों पहले हॉटशॉट ऐप को एक आरोपी प्रदीप बख्शी को बेच चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इस कंपनी को 25,000 डॉलर में बेचा था और अब इस कंपनी में मेरी हिस्सेदारी नहीं है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट में बताया कि राज अपने ऐप हॉट-शॉट के जरिए अश्लील वीडियो के मामले में लगातार डीलिंग कर रहे थे और व्हाट्सएप चैट के जरिए भी कंपनी के लोगों से जुड़े थे. इस मामले में गहना वशिष्ठ और उमेश कामत का नाम भी सामने आया है. इन लोगों से पूछताछ में ही राज कुंद्रा के नाम का खुलासा हुआ. राज कुंद्रा पर पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा भी इसी से संबंधित आरोप लगा चुकी हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National