राजस्थान का बदमाश गोहाना में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

राजस्थान का बदमाश गोहाना में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

राजस्थान का बदमाश गोहाना में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार


राजस्थान का बदमाश गोहाना में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
-गोहाना में छुपने के लिए तलाश रहा था ठिकाना
गोहाना : अरुण कुमार 
 क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए) की गोहाना शाखा की पुलिस ने राजस्थान में जयपुर के मालवीय नगर के बदमाश रितिक ठाकुरवानी उर्फ बाक्सर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वह राजस्थान में हत्या के प्रयास और फिरौती मांगने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और छुपने के लिए गोहाना में ठिकाना तलाश रहा था। उसने लारेंस बिश्रोई गैंग के गुर्गे आशीष बिश्रोई के साथ मिल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।
 सीआइए की गोहाना शाखा के हवलदार अनूप पुलिस की टीम के साथ शहर में गश्त कर रहे थे। टीम जब रोहतक रोड स्थित ड्रेन आठ के पुल के निकट पहुंची तो एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता नजर आया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास अवैध पिस्तौल मिला। आरोपित की पहचान राजस्थान में जयपुर के मालवीय नगर के रितिक ठाकुररवानी उर्फ बाक्सर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि रितिक ने लारेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आशीष बिश्नोई के साथ मिलकर राजस्थान में गंगानगर व हनुमानगढ़ हत्या के प्रयास व फिरौती मांगने के पांच घटनाओं को अंजाम दिया। वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गोहाना में ठिकाने की तलाश में आया था।
 वहीं शहर थाना गोहाना के हवलदार विकास ने पुलिस की टीम के साथ शहर से गौतम नगर कि विजय उर्फ भोला को अवैध पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने अवैध पिस्तौल को गौतम नगर के सोनू से लिया था, जिसकी मौत हो चुकी है। सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National