राकेश टिकैत ने तालिबान से की केंद्र सरकार की तुलना, पीएम और सीएम को बताया बाहरी

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

राकेश टिकैत ने तालिबान से की केंद्र सरकार की तुलना, पीएम और सीएम को बताया बाहरी

राकेश टिकैत ने तालिबान से की केंद्र सरकार की तुलना, पीएम और सीएम को बताया बाहरी


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में कृषि कानूनों के विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में पांच लाख से ज्यादा किसानों के शामिल होने के दावा किया है. इसी महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत सरकार की तुलना तालिबान से कर दी.  abp न्यूज से बातचीत में राकेश टिकैत बोले कि अफगानिस्तान में खुलेआम तालिबान है, जबकि देश में पर्दे के पीछे तालिबान है. राकेश टिकैत के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिकिया दी है.राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि कि हिंदुस्तान की सरकार और तालिबान एक ही सिक्के के दो पहलू है. टिकैत के इस बयान पर जब इंटरव्यू ले रहे एबीपी न्यूज़ संवाददाता जैनेंद्र कुमार ने तीखे और कड़े प्रश्न पूछे. इस पर टिकैत के समर्थक कैमरे के सामने उग्र ही होने लग गए. जिन्हें राकेश टिकैत ने मना किया |राकेश टिकैत सियासी बयानों के जरिए सरकार पर इतने हमलावर थे कि उन्होंने मोदी सरकार को तालिबानी बता दिया. मंच से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हो रही इस महापंचायत में 5 लाख किसानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. अपने गढ़ में राकेश टिकैत ने देश के पीएम और राज्य के सीएम को भी बाहरी बता दिया.महापंचायत में लाखों की भीड़ और अपने लोगों के बीच टिकैत के निशाने पर बीजेपी और सरकार थी. मंच भले ही राजनैतिक ना होने की बात आयोजकों की तरफ से कही जा रही हो.  लेकिन लाउडस्पीकर से बातें पूरी तरह से राजनैतिक ही थी

किसान आंदोलन का काफिला कल यूपी के मुजफ्फरनगर में था. मुजफ्फरनगर में बड़ी किसान महापंचायत आयोजित की गई. कहा गया कि चुनावी बात नहीं होंगे.. सिर्फ किसानों की बात होगी. लेकिन बातें चुनाव की भी हुई और तालिबान की भी.  एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में राकेश टिकैत ने भारत सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया.

बीजेपी का राकेश टिकैत पर पलटवार
बीजेपी ने भी राकेश टिकैत पर पलटवार करने में देर नहीं की. यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ''मियां खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग और रेहाना से समर्थन जुटाने वाले टिकैत मोदी, शाह और योगी को बाहरी बता रहे हैं, ये मानसिक दिवालियापन है.'' महापंचायत के मंच से हर वक्ता ने एक ही बात कही कि सरकार किसानों से बात नहीं कर रही. इस पर बीजेपी किसान मोर्चा ने मंच में बैठे लोगों पर ही सवाल खड़े कर दिए. 

कांग्रेस ने भी मंहापंचायत का किया समर्थन, राहुल-प्रियंका ने किया ट्वीट
चुनावी मौसम है और सरकार के खिलाफ इस जंग में आंदोलनकारी किसानों के साथ कांग्रेस दिखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''गूंज रही है सत्य की पुकार, तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार!''प्रियंका गांधी ने लिखा, "किसान इस देश की आवाज हैं. किसान देश का गौरव हैं.  हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ.''दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले नौ महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत ठप पड़ी है, बातचीत के दरवाजे बंद हैं. आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच बातचीत कब शुरू होगी, कोई नहीं जानता.

Around The Web

Uttar Pradesh

National