राकेश टिकैत ने किया ऐसा ट्वीट : चारों ओर हो रही तारीफ, विपक्षी भी कर रहे तारीफ

  1. Home
  2. HARYANA

राकेश टिकैत ने किया ऐसा ट्वीट : चारों ओर हो रही तारीफ, विपक्षी भी कर रहे तारीफ

राकेश टिकैत ने किया ऐसा ट्वीट : चारों ओर हो रही तारीफ, विपक्षी भी कर रहे तारीफ


हरियाणा किसान नेता राकेश टिकैत को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर लोगों का विरोध झेलना पड़ता है क्योंकि वो अपनी बातों के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हैं. लेकिन इस बार राकेश टिकैत ने ऐसा मुद्दा उठाया है कि विरोधी भी उनके समर्थन में उतर गए हैं और इस मुद्दे को लेकर टिकैत का खुलकर समर्थन कर रहे हैं

टिकैत ने अपने ट्विटर पेज पर छत्तीसगढ़ में पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में लगभग साढ़े चार लाख पेड़ काटे जा रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये सरकारें पर्यावरण से छेड़छाड़ कर रही हैं. इसका सीधा असर जल, जंगल, जमीन पर होगा. उन्होंने आगे लिखा, ‘हसदेव अरण्य आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा हुआ है.’

राकेश टिकैत की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है और लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें जिंदगी देने वाले पेड़ों पर कुल्हाड़ियां नहीं चलानी चाहिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि खनन के लिए वन स्वीकृति देकर आदिवासी जीवन और लाखों पेड़ों को तबाह करने का भूपेश बघेल सरकार का फैसला बेहद निंदनीय है. यह अदानी, मोदी और स्वयं को लाभ पहुंचाने का खेल है. संविधान की पांचवीं अनुसूची तक का ध्यान नहीं रखा है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National