रामदेव ने दिए सुझाव पैट्रॉल - डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर, क्या यह सुझाव महंगाई से निपटने के लिए आएंगे काम, जानिए

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

रामदेव ने दिए सुझाव पैट्रॉल - डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर, क्या यह सुझाव महंगाई से निपटने के लिए आएंगे काम, जानिए

रामदेव ने दिए सुझाव पैट्रॉल - डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर, क्या यह सुझाव महंगाई से निपटने के लिए आएंगे काम, जानिए


करनाल: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से देश की जनता को अब रोज महंगाई का करंट लग रहा है और लोगों पर भारी मार पड़ रही है. इस बीच योग गुरु स्‍वामी रामदेव ने लोगों को बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए सलाह दी है और कहा है कि लोगों को अपनी आय बढ़ानी होगी, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. करनाल में आयोजित के कार्यक्रम के दौरान जब स्‍वामी रामदेव से पिछले एक सप्ताह में ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आम जनता को इस महंगाई से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा

स्‍वामी रामदेव 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर बोलते हुए नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि यह ओछी राजनीति का परिणाम है. वहीं भाजपा का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ा है. साथ ही हरियाणा सरकार की तारीफ करते योग की बजाए प्रदेश सीएम मनोहर लाल पर फिल्म बनाने की बात रखी.

लोग ज्यादा मेहनत करें और कमाई बढ़ाए

महंगाई है तो कुछ कमाई बढ़ानी होगी. मेहतन ज्यादा करनी पड़ेगी. मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. दूसरे लोग भी मेहतन करेंगे तो कमाई होगी और महंगाई भी झेल लेंगे. देश की तरक्की होगी.'

कश्मीर फाइल्स के कुछ अंश देखे हैं

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर स्‍वामी रामदेव ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार, बर्बरता हुई. उसको फिल्म में दृर्शाया गया है. मैंने उसके कुछ अंश देखे हैं. जिन लोगों ने भारत को अलग-अलग किया है. ओछी राजनीति की है. उनके लिए सीख लेने चाहिए. किसी को ऐसा कसूर नहीं लगाना चाहिए.

Around The Web

Uttar Pradesh

National