राणा कपूर ने किया खुलासा सामने आई सच्चाई, खुल गई प्रियंका गांधी के लेटर पोल

  1. Home
  2. NATIONAL

राणा कपूर ने किया खुलासा सामने आई सच्चाई, खुल गई प्रियंका गांधी के लेटर पोल

राणा कपूर ने किया खुलासा सामने आई सच्चाई, खुल गई प्रियंका गांधी के लेटर पोल


यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया कि कैसे उनके ऊपर दबाव डालकर और पद्म भूषण दिलाने का लालच देकर उनसे प्रियंका गांधी के पास रखी एमएफ हुसैन की पेंटिंग 2 करोड़ में खरीदने का दबाव डाला गया था. इसके बाद प्रियंका गांधी ने पेंटिंग खरीदने के लिए चिट्ठी लिखकर राणा कपूर को धन्यवाद भी किया था.

प्रियंका गांधी ने राणा कपूर को लिखी थी चिट्ठी

 पेंटिंग खरीदने के बाद प्रियंका गांधी ने 4 जून 2010 को बाकायदा एक चिट्ठी लिखकर राणा कपूर का आभार व्यक्त किया था. प्रियंका गांधी ने चिट्ठी में लिखा था कि एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई मेरे स्वर्गीय पिता की पेंटिंग खरीदने के लिए आपका धन्यवाद! ये पेंटिंग मेरे पिता को 1985 में कांग्रेस पार्टी सेंटेनरी सेलिब्रेशन के दौरान गिफ्ट में दी गई थी, जो फिलहाल मेरे पास थी. 3 जून 2010 को आपका लेटर और साथ ही चेक नंबर 135343 से पेमेंट मिली. मुझे विश्वास है कि आपको इस काम के हिस्टोरिकल वैल्यू की जानकारी है.

ईडी की पूछताछ में हुआ ये खुलासा

राणा कपूर ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया कि साल 2010 में मिलिंद देवड़ा ने मुंबई स्थित मेरे घर और ऑफिस के कई चक्कर लगाए. वो मेरे घर प्रियंका गांधी के पास मौजूद एमएफ हुसैन की पेंटिंग बेचना चाहते थे. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे 98681802** मोबाइल नंबर से कॉल और मैसेज किए. मैं ये पेंटिंग नहीं खरीदना चाहता था. इसलिए मैंने उनके कॉल, मैसेज और पर्सनल मीटिंग्स को अनदेखा किया. इस सिलसिले में स्वर्गीय मुरली देवड़ा ने भी दिल्ली के लोधी स्टेट स्थित घर पर भी साल 2010 में मिलने बुलाया था. उस समय मुरली देवड़ा पेट्रोलियम मिनिस्टर थे.

राणा कपूर को दिया गया था पद्म भूषण का लालच

उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान मुरली देवड़ा ने मुझे साफ-साफ कहा कि अगर पेंटिंग खरीदने में ज्यादा देर की तो आपको और आपके बैंक को इसका नुकसान होगा. आपके देवड़ा परिवार से संबंध भी खराब हो जाएंगे और इसके साथ ही तुम्हे गांधी परिवार से अच्छे रिश्ते बनाने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा. साथ ही अगर आप इस डील से पीछे हटे तो शायद आपको पद्म भूषण नहीं मिलेगा, जिसके आप हकदार हो.

Around The Web

Uttar Pradesh

National