अवैध माइनिंग पर रिटायर्ड कैप्टन ने एसपी, डीसी, नगर निगम कमिश्नर व डॉक्टर को भिजवाया लीगल नोटिस

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

अवैध माइनिंग पर रिटायर्ड कैप्टन ने एसपी, डीसी, नगर निगम कमिश्नर व डॉक्टर को भिजवाया लीगल नोटिस

अवैध माइनिंग पर रिटायर्ड कैप्टन ने एसपी, डीसी, नगर निगम कमिश्नर व डॉक्टर को भिजवाया लीगल नोटिस


रोहतक। सुभाष नगर में एक डॉक्टर द्वारा अवैध माइनिंग का मामला गरमा गया है। सुभाष नगर के ही एक रिटायर्ड कैप्टन ने अपने मकान के पीछे अवैध माइनिंग के मामले में वकील के जरिए डीसी, एसपी, नगर निगम कमिश्नर व डॉक्टर को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए माइनिंग वाली जगह को तुरंत सील कर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
सुभाष नगर निवासी 76 वर्षीय कैप्टन जगपाल सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड है। उनके मकान के पीछे अवैध तौर पर एक चिकित्सक डा. विकास गुप्ता की ओर से माइनिंग की जा रही है। जिससे कैप्टन के मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। इस माइनिंग के लिए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक इजाजत नहीं ली गई है। यही नहीं इस अवैध माइनिंग के चलते रात भर जेसीबी के जरिए काम होता रहता है, जिससे शोर होता है। यह अपने आप में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। जिसमें रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी प्रकार का शोर पैदा नहीं किया जा सकता। कैप्टन ने अपने वकील नवीन सिंहल के जरिए रोहतक डीसी, एसपी, नगर निगम आयुक्त और डा. विकास गुप्ता को लीगल नोटिस भिजवाया है। कैप्टन का कहना है कि इस बारे में जब डा. विकास गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पूरे मामले को अनसुना कर दिया। इस लीगल नोटिस में बताया गया है कि रिटायर्ड कैप्टन हार्ट का मरीज है और इस तरह दिन रात तेज आवाज में जेसीबी मशील चलाने से उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए इस प्रोपर्टी को तुरंत सील करने की मांग की गई है। साथ ही कानून का उल्लंघन करने पर डा. विकास गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए

Around The Web

Uttar Pradesh

National