रोहतक में रोडवेज ने महिला को कुचला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक में रोडवेज ने महिला को कुचला

रोहतक में रोडवेज ने महिला को कुचला


K9Media

Rohtak:

हरियाणा के रोहतक बस स्टैंड पर शनिवार सुबह प्राइवेट अस्पताल में नर्स की जॉइनिंग करने के लिए आई महिला को रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित हो गए और ड्राइवर वहां से फरार हो गया। मृतका की पहचान गांव बैंसी निवासी सोनिया (27) के रूप में हुई है।

मृतका के पति भारत भूषण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सोनिया को प्राइवेट अस्पताल में नर्स की जॉब मिली थी। शनिवार को सोनिया जॉइनिंग करने के लिए रोहतक आई थी। जींद डिपो की बस में रोहतक बस स्टैंड पर पहुंची। इस दौरान जब सोनिया बस से उतरने लगी तो चालक ने बस चला दी और वह टायर के नीचे आ गई। जिस कारण सोनिया की मौत हो गई।

9 माह पहले हुई थी शादी

मृतका की शादी करीब 9 माह पहले ही हुई थी। शादी के बाद अब नर्स की जॉब मिली थी। जिसके बाद महिला खुश थी। परिवार में भी खुशी का माहौल था। ऐसे में इस हादसे ने पूरे हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। उन्हें क्या पता था कि आज सोनिया घर वापस ही नहीं लौटेगी।

बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि मृतका सोनिया के पति भारत भूषण के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National