रोहतक चौहरा हत्याकांड: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक था बबलू, जिस बेटे पर देता था जान, उसी ने सुलाया मौत की नींद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

रोहतक चौहरा हत्याकांड: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक था बबलू, जिस बेटे पर देता था जान, उसी ने सुलाया मौत की नींद

रोहतक चौहरा हत्याकांड: करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक था बबलू, जिस बेटे पर देता था जान, उसी ने सुलाया मौत की नींद


रोहतक के विजय नगर में हुए सनसनीखेज चौहरे हत्याकांड में पुलिस के खुलासे से लोग हैरान हैं। किसी को यकीन नहीं आ रहा कि एक बेटा केवल प्रॉपर्टी के लिए ऐसा जघन्य काम कर सकता है।  शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा और बबली की मां रोशनी को गोली मार दी गई थी। बबलू, बबली और रोशनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जघन्य हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद गवाह नेहा ने 40 घंटे बाद रविवार सुबह पीजीआई में आखिरी सांस ली थी। पुलिस ने दंपती के इकलौते बेटे को इस हत्याकांड के लिए गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, अभिषेक बहन के नाम प्रॉपर्टी करवाने से नाराज था। वहीं लोगों के अनुसार बबलू ने अपने बेटे को होंडा सिटी कार व सवा लाख का एप्पल का फोन तक दे रखा था। जबकि खुद स्कूटी पर चलता था। पुलिस को पता चला है कि अभिषेक कई दिन से अपने पिता से साढ़े 3 लाख रुपये निजी कार्य के लिए मांग रहा था। जब पिता ने कारण पूछा तो उसने जवाब नहीं दिया। पिता ने छानबीन कर पैसे देने से इनकार कर दिया। साथ ही माता-पिता के अलावा बहन व नानी ने भी समझाया। आरोपी नहीं माना और उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

बेटे से बेहद प्यार करता था बबलू
जांच में पुलिस ने नजदीक लोगों से सूचनाएं एकत्रित की। पता चला कि बबलू अपने इकलौते बेटे व बेटी से बेहद प्यार करता था। बेटे को दिल्ली में एयर लाइंस में क्रू मेंबर का कोर्स करवाया। साथ ही अब शहर के एक कॉलेज में दाखिल दिलवाया। यहां तक एक निजी एयर लाइंस में नौकरी के लिए भी बातचीत की। साथ ही उसे विदेश भेजने के लिए तैयार हो गया था।

20 साल मेहनत से जोड़ी थी बबलू ने 50 से 60 करोड़ की प्रॉपर्टी
करीबी लोगों ने बताया कि बबलू पहलवान काफी मेहनती था। 2001 से वह इस कारोबार था। उसके न केवल तीन मकान थे, बल्कि कई जगह प्लाट भी हैं। यहां तक सनसिटी में भी एक प्लाट बताया गया है। 50 से 60 करोड़ की कुल प्रॉपर्टी बताई जा रही है। पिता के बाद प्रॉपर्टी बेटे को ही मिलनी थी, लेकिन रिश्तों ने ऐसी करवट ली और बेटे को ही माता-पिता, बहन व नानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
 

घर में मिले थे 32 बोर के पांच खोल, सभी को सिर में मारी थी गोली
पुलिस को जांच में घर के अंदर से 32 बोर की गोली के पांच खोल मिले हैं। इसमें बबलू, बबली, रोशनी व नेहा के सिर में गोली मारी गई थी।
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National