स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक पुलिस ने किये कड़े इंतजाम, हर जगह लगाए नाके

  1. Home
  2. HARYANA
  3. ROHTAK

स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक पुलिस ने किये कड़े इंतजाम, हर जगह लगाए नाके

स्वतंत्रता दिवस पर रोहतक पुलिस ने किये कड़े इंतजाम, हर जगह लगाए नाके


K9Media

Rohtak;

हरियाणा के रोहतक में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा को बढ़ाया गया है। जहां एक तरफ जिले में कुल 32 स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ बम निरोधक दस्ता भी नियमित रूप से जांच में जुटा हुआ है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष रूप से 32 स्थानों को चिन्हित कर नाकाबंदी की है। रोहतक में राजीव गांधी स्टेडियम, महम में राजकीय महाविद्यालय व सांपला में नई अनाज मंडी में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए समारोह स्थल के चारों तरफ भी विशेष नाकाबंदी की गई है।

सभी नाकों पर हथियार, वॉकी टॉकी सेट व अन्य आधुनिक उपकरण मौजूद है। नाकों पर संदिग्घ व्यक्तियों व वाहनों की जांच की जाएगी। जिला में तैनात सभी राइडर/पीसीआर/ईआरवी निरंतर गस्त में रहेंगी। अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीमें शहर में तैनात की गई है।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को ना छूए और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को छूने दें। संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को डायल 112, फोन नम्बर 01262-228113 पर सूचित करें।

बम निरोधक दस्ता भी कर रहा चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान मे रखते हुए बम निरोधक दस्ता प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सीआईडी टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहा है। 15 अगस्त तक सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी थाना/चौकी अपने-अपने इलाका में प्रभावी रुप से गश्त व चेकिंग करेंगे। विशेष जांच टीम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को जांचेंगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National