हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगे 19.55 लाख रुपये, दंपती समेत बेटे पर केस दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHARKHI DADRI

हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगे 19.55 लाख रुपये, दंपती समेत बेटे पर केस दर्ज

हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ठगे 19.55 लाख रुपये, दंपती समेत बेटे पर केस दर्ज


(k9 media)आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बेटों अंतिल व निखिल को हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने की बात कहकर उसे झांसे में लिया। इसके बाद उसने नकद देने के अलावा उनके खातों में नकदी डलवा दी।

दो बेटों को हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर भागवी निवासी एक व्यक्ति से 19.65 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। चरखी दादरी एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की और इसके बाद भागवी निवासी दंपती और उनके बेटे के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया। 

एसपी कार्यालय में दी शिकायत में भागवी निवासी प्रवीन ने बताया कि भागवी निवासी सतीश, उसकी पत्नी श्लोचना व बेटे दीपक ने षड्यंत्र के तहत उनसे ठगी की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने उसके बेटों अंतिल व निखिल को हरियाणा पुलिस में भर्ती कराने की बात कहकर उसे झांसे में लिया। इसके बाद उसने नकद देने के अलावा उनके खातों में नकदी डलवा दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 2020 में यह राशि दी गई थी और आरोपी कोरोना का हवाला देकर उन्हें टरकाते रहे। इसके बाद जब उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया और धमकी दी तो उसने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस प्रवक्ता पवन

कुमार का कहना है कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच  शुरू कर दी गई है।

 

Around The Web

Uttar Pradesh

National