कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन से हंगामा? दिल्ली की फिर ‘किलेबंदी, एक्शन में पुलिस, बॉर्डर बंद होने से लोग परेशान

  1. Home
  2. NATIONAL

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन से हंगामा? दिल्ली की फिर ‘किलेबंदी, एक्शन में पुलिस, बॉर्डर बंद होने से लोग परेशान

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन से हंगामा? दिल्ली की फिर ‘किलेबंदी, एक्शन में पुलिस, बॉर्डर बंद होने से लोग परेशान


बहादुरगढ़। किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है। लगातार किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है तो वहीँ दूसरी तरफ तीनों नए कृषि कानूनों के लागू होने का एक साल पूरा होने पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता काला दिवस मना रहे हैं। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने शुक्रवार को दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारा से लेकर संसद तक पैदल रोष मार्च निकालने का आह्वान किया था। सुखबीर के आह्वान पर पंजाब से SAD कार्यकर्ता दिल्ली सीमा पर पहुंच चुके हैं।  पंजाब से आए लोगों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुबह होते ही सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी। भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं। सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ से लगते दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई। दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ शहर में मेट्रो के 3 स्टेशन हैं। इनमें बहादुरगढ़ सिटी और पंंडित श्रीराम मेट्रो स्टेशन शुक्रवार सुबह ही बंद किए गए। सिर्फ ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से ही मेट्रो संचालित है। दिल्ली की सीमा के साथ ही मेट्रो स्टेशन बंद होने से रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले नौकरी पेशा के साथ-साथ कारोबारियों को परेशानी हो रही है। शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली मार्च को देखते हुए शुक्रवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गईं। दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में झाड़ौदा बॉर्डर, निजामपुर बॉर्डर, सिद्दीपुर गांव और जोहतनी बॉर्डर को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया। तमाम बॉर्डरों पर दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ जवान तैनात किए गए हैं। सीमाएं सील होने से दिल्ली ही नहीं, बहादुरगढ़ से लेकर गुरुग्राम तक जाम की स्थित बन गई। आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए बहादुरगढ़ शहर में दो मेट्रो स्टेशन भी बंद रखे गए हैं। दिल्ली की सीमाएं सील होने से नौकरीपेशा और आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नौकरी पेशा लोग अलग-अलग रास्तों से दिल्ली में एंट्री करने के लिए रास्ते ढूंढ रहे हैं। राजधानी दिल्ली को जाने वाले एक मात्र बहादुरगढ़-नजफगढ़ रोड पर भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ जवानों को तैनात किया गया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे स्थित टीकरी बॉर्डर पर किसान पहले ही प्रदर्शन कर रहे हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National