SPA सांसद का बयान कहा- अगर मस्जिद में जल चढ़ाया - तो हजारों का खून बहा देंगे, जानिए क्यों कहा ऐसा

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

SPA सांसद का बयान कहा- अगर मस्जिद में जल चढ़ाया - तो हजारों का खून बहा देंगे, जानिए क्यों कहा ऐसा

SPA सांसद का बयान कहा- अगर मस्जिद में जल चढ़ाया - तो हजारों का खून बहा देंगे, जानिए क्यों कहा ऐसा


UP : सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो फिर से बीजेपी पर हमलावर दिखे. बर्क इस दौरान जामा मस्जिद में जल चढ़ाने वाली बात पर भी भड़कते नजर आए. उन्होंने धमकी दी कि अगर मस्जिद में जल चढ़ाने की कोशिश की तो हजारों लोगों का खून बहेगा.

नमाज और ईद के दिन सुरक्षा की मांग की

 संभल की जामा मस्जिद को लेकर कथित तौर पर कुछ लोगों का दावा है कि अंदर भगवान शिव का मंदिर है. ऐसे लोगों का मानना है कि मस्जिद के अंदर ही भगवान शिव का मंदिर है. ऐसे ही दावों को लेकर सांसद बर्क ने कहा कि अगर लोगों ने अंदर जल चढ़ाने की कोशिश की तो स्थिति खराब हो सकती है. इसके साथ ही संभल प्रशासन से सपा सांसद ने जुम्मे की नमाज और ईद के दिन सुरक्षा की मांग की है.

 बुलडोजर कार्रवाई पर बरसे सपा नेता

मीडिया से बात करते हुए शफीकुर्रहमान बर्क दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भी जमकर बरसे.कहा कि देश में बुलडोजर की हुकूमत चल रही है. देश में कानून नहीं बचा. सरकार के इशारे पर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. जहांगीरपुरी घटना के मामले में केंद्र की बुलडोजर सरकार के इशारे पर मुसलमानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

'मंदिर पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई'

 जहांगीरपुरी में जो जुल्म हुआ है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. रमजान महीने में मस्जिद पर जो बुलडोजर चलाया गया है इससे बुरी बात नहीं हो सकती. इसका मैं दिल से कंडम करता हूं, उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशाना उठाते हुए कहा, मस्जिद के बराबर में मंदिर भी था, उसके सामने भी वही स्थिति थी जो मस्जिद के पास थी. फिर केवल मस्जिद पर ही बुलडोजर क्यों चलाया गया, मंदिर पर क्यों नहीं

Around The Web

Uttar Pradesh

National